यौन उत्पीड़न का आरोपी निकला Corona Positive, पुलिस महकमे में मच गया हड़कंप
Muzaffarpur Samachar: मामले में महिला थाना पुलिस को युवक को कोर्ट में पेश करना था लेकिन उससे पहले यौन उत्पीड़न के आरोपी को सदर अस्पताल में कोरोना जांच के लिए ले जाया गया.
Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर सदर अस्पताल में एक आरोपी के Corona Positive निकलने पर हड़कंप मच गया. आरोपी युवक के खिलाफ एक युवती ने झांसा देकर यौन शोषण करने का आरोप लगाकर शिकायत दर्ज कराई थी. मामले में महिला थाना पुलिस को युवक को कोर्ट में पेश करना था लेकिन उससे पहले यौन उत्पीड़न के आरोपी को सदर अस्पताल में कोरोना जांच के लिए ले जाया गया.
अस्पताल में युवक का कोरोना टेस्ट कराया गया. जांच रिपोर्ट आने पर पता चला कि आरोपी कोरोना पॉजिटिव है. बस फिर क्या था महिला थाना पुलिस युवक को छोड़कर इधर-उधर भागती नजर आई. हालांकि, बड़े अधिकारियों के आदेश पर पुलिस आरोपी को गाड़ी में बिठाकर कोर्ट लेकर चली गई. वहीं, मामले में सिविल सर्जन ने आरोपी के संपर्क में आए पुलिसकर्मियों को भी कोरोना टेस्ट कराने की सलाह दी है.
ये भी पढ़ें- कहानी उस बाहुबली की जिसके दरबार में फरियादी जमीन पर बैठकर सुनाते थे 'प्रभु' को अपनी फरियाद
क्या था मामला ?
महिला थाना पुलिस ने नगर थाना क्षेत्र के छोटी कल्याणी से युवक को गिरफ्तार किया था. दरअसल, युवक अपने घर के पास रहने वाली लड़की को शादी का झांसा देकर उसके साथ कई महीनों से यौन शोषण कर रहा था. जब युवक ने शादी करने से इनकार कर दिया तो लड़की ने अपने परिजनों के साथ महिला थाने में जाकर शिकायत दर्ज करा दी. इसके बाद महिला थाने की पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर नगर थाने की हाजत पर रखा था. पूछताछ के बाद पुलिस आरोपी को कोर्ट में पेश करने वाली थी जिसके पहले पुलिस आरोपी को कोरोना टेस्ट कराने के लिए सदर अस्पताल लेकर पहुंची थी.
ये भी पढ़ें- पूरा देश चंपारण है लेकिन गांधी नहीं आ रहे नजर, जानिए बापू के जीवन का अहम किस्सा
(इनपुट- रेणु)