तेजस्वी माफी मांगे, मैं चांदी का चम्मच लेकर पैदा नहीं हुआ 5 बार MLA चुनकर आया हूं: प्रमोद कुमार
Bihar Samachar: मंत्री जीवेश मिश्रा ने तेजस्वी यादव को उन्ही के अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि `कैसे-कैसे लोग नेता प्रतिपक्ष बन जाते हैं. आठवी नौंवी दसवी पास नही लोग भी नेता प्रतिपक्ष बन जा रहे है. RJD की हैसियत समझ लीजिए एक बढ़िया नेतृत्व करने वाला भी नही मिला.`
Patna: बिहार विधानसभा में बजट सत्र के 15वें दिन एक बार फिर जमकर हंगामा होने के बाद मंत्री जीवेश मिश्रा ने तेजस्वी यादव को उन्ही के अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि 'कैसे-कैसे लोग नेता प्रतिपक्ष बन जाते हैं. आठवीं-नौंवी दसवी पास नहीं लोग भी नेता प्रतिपक्ष बन जा रहे है. RJD की हैसियत समझ लीजिए एक बढ़िया नेतृत्व करने वाला भी नही मिला.'
दरअसल, विपक्ष सरकार को मंत्री रामसूरत राम के इस्तीफे, नल जल योजना में गड़बड़ी और बंद चीनी मिलों के मुद्दे पर सरकार को घेरते हुए सदन में हंगामा किया. इस दौरान एक ऐसा भी मौका आया जब तेजस्वी यादव के सवाल के जवाब के दौरान अध्यक्ष ने मंत्री प्रमोद कुमार को फटकार लगा दी. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि जवाब में फैक्ट दें, यदि कोई संशय हो तो दोषी अधिकारियों को सजा दें और जांच कराइए.'
ये भी पढ़ें-Bihar: विधानसभा अध्यक्ष पर भड़के डिप्टी CM तारकिशोर प्रसाद, कहा-नेता प्रतिपक्ष को दिया जा रहा संरक्षण
इससे पहले तेजस्वी ने सदन के अंदर अमर्यादित भाषा का प्रयोग करते हुए कहा कि कहां-कहां से मंत्री बन जाते हैं, जिससे विधानसभा में जमकर हंगाम हुआ. कार्यवाही के दौरान बिहार सरकार के मंत्री पर तेजस्वी ने अपनी नाराजगी कुछ ऐसे शब्दों में जता दी जो सदन में हंगामे का कारण बन गया. जिसके बाद मंत्री जीवेश मिश्रा ने तेजस्वी यादव को उन्ही के अंदाज में जवाब देते हुए कहा कि 'कैसे-कैसे लोग नेता प्रतिपक्ष बन जाते हैं. आठवी नौंवी दसवी पास नही लोग भी नेता प्रतिपक्ष बन जा रहे'.
बता दें कि Tejashwi Yadav के बयान के बाद एनडीए के नेताओं ने उनपर सदन की गरिमा को तार-तार करने और गलत परंपरा शुरू करने का आरोप लगाया है. इसी क्रम में नंद किशोर यादव ने नाराजगी जताते हुए कहा कि 'BJP विधायक बिहार सरकार के मंत्री कोई नेता प्रतिपक्ष के एहसान से नही बने है, जनता का विश्वास हासिल कर बने है. तेजस्वी यादव का बयान संवैधानिक मर्यादा के खिलाफ है.'
वहीं, घटना को लेकर माले विधायक सुदामा प्रसाद का कहना है कि 'आपत्तिजनक बयान तो मैंने सुना नहीं, लेकिन सरकार की तरफ से सही जवाब नहीं दिया जा रहा.' इधर, भाजपा विधायक संजय सरावगी ने सवालिए अंदाज में कहा कि 'नेता प्रतिपक्ष को संविधान का ज्ञान नहीं है. सदन के अंदर कोई ऐसे शब्दों का इस्तेमाल कैसे कर सकता है.' दूसरी तरफ तेजस्वी यादव के बयान से गन्ना उद्योग मंत्री प्रमोद कुमार भी नाराज दिखे. प्रमोद कुमार का कहना है कि तेजस्वी यादव ने अतिपिछड़ा समाज का अपमान किया है. मैं चांदी का चम्मच लेकर पैदा नहीं हुआ. 5 टर्म विधायक चुनकर आया हूं. तेजस्वी यादव किसकी वजह से मंत्री बने सब जानते हैं. तेजस्वी के पिता कहां हैं ये भी किसी से छुपा नही है. तेजस्वी माफी मांगें.'