बिहार में शराब माफियों के खिलाफ कार्रवाई जारी, दो कारोबारी गिरफ्तार
West Champaran Samachar: पुलिस ने पिकअप चालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और एक अपाची बाइक को भी बरामद किया हैं.
West Champaran: पश्चिम चंपारण जिले के नरकटियागंज से पुलिस ने शराब की बड़ी खेप के साथ दो शराब कारोबारी को गिरफ्तार किया. जानकारी के अनुसार, शराब उत्तर प्रदेश से लाई गई थी और पंचायत चुनाव में खपाने की योजना थी. वहीं, सबसे हैरानी की बात यह है कि शराब कारोबारियों ने बिना नम्बर की एक पिकअप वैन के केबिन के नीचे तहखाना बनाकर शराब को छुपा रखा था. जिसे पुलिस ने बरामद कर किया.
साथ हीं, पुलिस ने पिकअप चालक सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और एक अपाची बाइक को भी बरामद किया हैं. बता दें कि, शिकारपुर थाना की पुलिस ने यह कार्रवाई पुरैनिया गांव में गुप्त सूचना पर छापेमारी कर की हैं. वहीं, बताया जा रहा हैं कि शराब को पंचायत चुनाव के लिए स्टोर कर रखे जाने की योजना थी.
ये भी पढ़ेंः Munger: शराब के नशे में युवक को गाली-गलौज करना पड़ा महंगा, दोस्तों ने सरेआम मारी गोली
इधर, पुलिस ने पिकअप वैन के तहखाने से 28 पेटी टेट्रा पैंक, 9 पेटी रायल स्टेग सहित 81 केन बीयर की बोतल को बरामद की हैं. इसी संबंध में गिरफ्तार होने वालों में पिकअप चालक लालबाबू राम व शराब कारोबारी नंदकिशोर शामिल हैं. जिससे शिकारपुर थान की पुलिस पूछताछ कर रही हैं. और इसकी पुष्टि नरकटियागंज के SDPO कुंदन कुमार ने जानकारी देते हुए की है.
बता दें कि बिहार में अपराधिक घटनाओं को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है. विपक्ष का आरोप है कि बिहार में अपराधी बेखौफ है और बिना किसी भय के आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.
(इनपुट-इमरान अज़ीज )