पटना: वैश्विक महामारी बन चुका कोरोना वायरस का प्रकोप इस समय पूरी दुनिया पर छाया हुआ है. भारत सहित दुनिया के तमाम देश इस वायरस से बचने के लिए लागातार प्रयासरत हैं. देश में भी कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन किया गया है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

लेकिन, लॉकडाउन के बीच पटना पुलिस की बर्बरता भी सामने आई है. लॉकडाउन के बीच पुलिस ने नगर निगम के कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की है. वार्ड नंबर 22 के कर्मचारी सहेंद्र राम भी पुलिस की बर्बरता का शिकार हुए हैं. 


आपको बता दें कि नगर निगम सेवा को लॉकडाउन से दूर रखा गया है. नगर निगम के कर्मचारी लगातार शहर की सफाई और स्वच्छता में जुटे हुए हैं. सरकार द्वारा नगर निगम के कर्मचारियों को लॉकडाउन से बाहर रखे जाने के बाद भी बिहार पुलिस का ये चेहरा सामने आया है. 


इसके बाद भी कई कर्मचारियों को आने जाने पर पुलिस ने पीटा है. इसे लेकर कर्मचारियों में काफी रोष है. हालांकि इस पर पुलिस का कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है.