Bihar Today's Weather Update: बिहार में पछुआ हवा बहने से तापमान में काफी गिरावट आई है. सर्द पछुआ हवा बहने से लोगों को ठिठुरन भरी ठंड का एहसास होने लगा है. बिहार के कई जिलों में सुबह और रात के समय घने कोहरे छाए रहते हैं. जिससे विजिबिलिटी कम हो जाती है, वाहन चालकों को धीमी गति में बड़े ही सावधानी के साथ सड़क पर गाड़ी को चलाना पड़ता है. बिहार का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है. पटना स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिकों के मुताबिक राज्य में ठंड इसी तरह बनी रहेगी, लेकिन अब भी बिहार का न्यूनतम तापमान सामान्य से ऊपर दर्ज किया जा रहा है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य में दिसंबर के आते ही कराके की ठंड पड़ने लगेगी, तापमान में गिरावट आएगी. बीते 48 घंटों में बिहार के तापमान में 4 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार आने वाले अगले एक सप्ताह में प्रदेश के तापमान में गिरावट आने वाली है. जिससे कराके की ठंड का एहसास लोगों को होगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: Jharkhand Assembly Election 2024 Result: हेमंत सोरेन, चंपई सोरेन और बाबूलाल मरांडी, झारखंड के इन दिग्गजों की किस्मत का आज होगा फैसला


आज का तापमान 
बिहार में आज 23 नवंबर, दिन शनिवार को मौसम का मिजाज अच्छा रहेगा, आसमान साफ रहेगा और धूप भी निकलेगी. शाम होते ही लोगों को ठंड महसूस होने लगेगी. रात का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस से 18 डिग्री सेल्सियस के बीच होने की संभावनी है. जबकि रात का अधिकतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच हो सकती है.


रेड जोन दायरे में कई जिलें 
बिहार में बढ़ते तापमान के साथ राज्य में प्रदूषण का कहर भी बढ़ने लगा है, राज्य के कई जिलों की हवा काफी प्रदूषित हो गई है. जिसमें सबसे टॉप पर हाजिपुर है. हाजीपुर की हवा पिछले एक हफ्ते से रेड जोन के दायरे में है. 23 नवंबर की रात यहां का एक्यूआई 12 बजे के करीब 399 दर्ज किया गया. इसी प्रकार, मुजफ्फरपुर का एक्यूआई 321 और कटिहार का एक्यूआई 312 रिकॉर्ड हुआ है. राज्य के यह तीनों जिलें रेड जोन के दायरे में हैं. जहां के हवी की गुणवत्ता राज्य में सबसे ज्यादा खराब है. 


ये भी पढ़ें: Bihar by-Election Result 2024 Live: इमामगंज विधानसभा सीट पर बड़ा उलटफेर, दीपा कुमारी पड़ रही सब भारी


ऑरेंज अलर्ट के दायरे में कई जिलें 
इसके अलावा राजधानी पटना समेत राज्य के कई जिलों की हवा ऑरेंज जोन के दायरे में आ गई है. जिसमें पटना का एक्यूआई 268 दर्ज किया गया है. वहीं, पूर्णिया का एक्यूआई 293, बेगूसराय का एक्यूआई 225, अररिया का एक्यूआई 213, भागलपुर का एक्यूआई 285, सहरसा का एक्यूआई 245, मुंगेर का एक्यूआई 212, समस्तीपुर का एक्यूआई 248, बक्सर का एक्यूआई 266 और मोतिहारी का एक्यूआई 210 रिकॉर्ड किया गया. 


बिहार की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Bihar News in Hindi और पाएं Bihar latest News in Hindi  हर पल की जानकारी । बिहार की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!