Patna: पूर्व केंद्रीय मंत्री और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) के प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) ने NDA में अपनी वापसी की अटकलों के बारे में कुछ भी स्पष्ट करने से इंकार करते हुए बुधवार को कहा कि अगले सप्ताह पार्टी की बैठक में भविष्य की रणनीति की घोषणा की जाएगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

RLSP प्रमुख ने हाल ही में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के साथ उनकी बैठकों पर पूछे गए सवालों को टाल दिया. उन्होंने सिर्फ इतना कहा, 'आप मुझे रोक (मुख्यमंत्री से मिलने से) नहीं सकते हैं.' गौरतलब है कि कुशवाह करीब एक दशक पहले नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू से अलग हो गए थे.


ये भी पढ़ें-Bihar: कुशवाहा-नीतीश की मुलाकात ने बदले सियासी समीकरण, नए बदलाव के मिलने लगे संकेत


 


उपेंद्र कुशवाहा के जदयू में वापसी के बारे में नीतीश ने कहा कि देखिए, समय का इंतजार कीजिए. पार्टी का नौवां स्थापना दिवस मनाने के बाद पत्रकारों से कुशवाहा ने कहा पार्टी की अगली बैठक में भविष्य की रूप रेखा तैयार की जाएगी. RLSP के जदयू में विलय के बारे में उन्होंने पत्रकारों से कहा, 'खबर लिखने और दिखाने वाले आप ही हैं. ऐसे में इस बात पर क्या जवाब दूं.'


NDA में वापसी को लेकर जदयू के वरिष्ठ नेता वशिष्ठ नारायण सिंह के के बयान में रालोसपा प्रमुख ने कहा, 'वह वरिष्ठ नेता हैं. मैं उनपर टिप्पणी नहीं कर सकता. मैं केवल वही कह सकता हूं जो मैंने अतीत में खुद कहा है.'


ये भी पढ़ें-उपेंद्र कुशवाहा के जरिए खोई जमीन की तलाश में नीतीश, JDU कोटे से बना सकते हैं मंत्री!


(इनपुट-भाषा)