बिहारः वीआईपी पार्टी हुई महागठबंधन में शामिल, सन ऑफ मल्लाह ने किया ऐलान
विकासशील इंसान पार्टी प्रमुख मुकेश शाहनी (सन ऑफ मल्लाह) ने अपनी पार्टी को महागठबंधन में शामिल करने का औपचारिक ऐलान किया है.
पटनाः बिहार में वीआईपी यानी विकासशील इंसान पार्टी प्रमुख मुकेश शाहनी (सन ऑफ मल्लाह) ने अपनी पार्टी को महागठबंधन में शामिल करने का औपचारिक ऐलान किया है. इस बात की घोषणा पटना में एक प्रेस कॉफ्रेंन्स कर की गई. वहीं, इस मौके पर आरेजडी नेता तेजस्वी यादव और आरएलएसपी अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा भी मौजूद थे.
महागठबंधन के सहयोगी दल में शामिल होने के बाद मुकेश सहनी ने कहा, हम बिहार में सामाजिक न्याय एवं धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांत की राजनीति को आगे बढाएंगे. सीटों की संख्या तथा पहचान का सवाल है, सभी दल तेजस्वी यादव के नेतृत्व में मिल बैठकर जल्द ही निर्णय लेंगे. मुझे पूर्ण विश्वास है कि महागठबंधन आगामी लोकसभा चुनाव में बिहार के सभी 40 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करेगी.
वहीं, मुकेश सहनी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी ने कहा था कि बिहार में निषाद समाज को आरक्षण और अधिकार दिया जाएगा. इसलिए हमने उन्हें समर्थन दिया था. लेकिन उन्होंने निषाद समाज के साथ विश्वासघात किया है. आरक्षण के लिए हमें सड़कों पर लाठियां खानी पड़ी.
उन्होंने कहा निषाद समाज में एनडीए के लिए भयंकर आक्रोश व्याप्त हैं. इस वजह से विकासशील इंसान पार्टी आगाम चुनाव में महागठबंधन का हिस्सा बनकर काम करेगी. निषाद समाज के लिए अब हम हक की लड़ाई पटना से लेकर दिल्ली तक लड़ेंगे.
मुकेश सहनी ने कहा, बिहार में निषाद समाज की 21 उपजातियां हैं. जो 44 सरनेम से जानी जाती है. उन्होंने कहा कि 14.079%(1.70 करोड़) वोट बैंक के साथ निषाद समाज 2019 के चुनाव में प्रदेश के राजनीति की दिशा-दशा तय करेगी.
वहीं, इस मौके पर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव भी मौजूद थे. उन्होंने मुकेश सहनी का महगठबंधन में स्वागत किया. उन्होंने कहा कि निषाद समाज के नेता के हमारे साथ आने से अब हमारी मजबूती और बढ़ेगी. महागठबंधन अब और भी बड़ी हो गई है. एनडीए में रहने वालों को भी सम्मान नहीं दिया गया इसिलए वह सभी आज हमारे साथ हैं.