मंगल ग्रह को 'निगलने' जा रहा है हमारा चांद, पृथ्‍वी से देख पाएंगे यह दुर्लभ खगोलीय घटना
Advertisement
trendingNow12594335

मंगल ग्रह को 'निगलने' जा रहा है हमारा चांद, पृथ्‍वी से देख पाएंगे यह दुर्लभ खगोलीय घटना

Mars Moon Eclipse 2025: अगर आपको खगोलीय घटनाएं देखने का शौक है तो बाइनोकुलर या टेलीस्कोप लेकर तैयार रहिए. 13 जनवरी 2025 को मंगल ग्रह, चंद्रमा के पीछे छिपने जा रहा है.

मंगल ग्रह को 'निगलने' जा रहा है हमारा चांद, पृथ्‍वी से देख पाएंगे यह दुर्लभ खगोलीय घटना

Science News in Hindi: रात को आसमान में सितारों को निहारने का शौक रखते हैं? 13 जनवरी 2025 को एक दुर्लभ खगोलीय घटना के लिए तैयार रहिएगा. पृथ्‍वी का चंद्रमा मंगल ग्रह को लगभग चार घंटे के लिए अपने पीछे छिपा लेगा. इस घटना को 'चंद्रमा द्वारा मंगल का आवरण' (लूनर ऑक्यल्टेशन) कहा जाता है. यह घटना अमेरिका, कनाडा, मैक्सिको और पश्चिमी अफ्रीका के कुछ हिस्सों से देखी जा सकेगी.

Full Wolf Moon 2025: मंगल, पृथ्‍वी और चंद्रमा का संयोग

13 जनवरी 2025 को चंद्रमा पूर्णिमा की अवस्था में होगा, जिसे 'वुल्फ मून' कहा जाता है. मंगल ग्रह भी सूर्य के विपरीत स्थिति में होगा, जिसे 'विपक्ष' (अपोजीशन) कहते हैं. इस स्थिति में मंगल पृथ्वी के सबसे निकट होता है और सबसे चमकीला दिखाई देता है. यह संयोग इस खगोलीय घटना को और भी खास बनाता है.

रिपोर्ट के अनुसार, मंगल का चंद्रमा के पीछे छिपना 13 जनवरी को रात 8:44 बजे ईस्टर्न स्टैंडर्ड टाइम (EST) पर शुरू होगा. फिर 14 जनवरी को रात 12:52 बजे EST पर मंगल दोबारा नजर आएगा. यानी, मंगल लगभग चार घंटे तक चंद्रमा के पीछे छिपा रहेगा.

यह भी पढ़ें: जेम्स वेब टेलीस्कोप ने खींचा 'ब्रह्मांडीय ड्रैगन' का फोटो, ग्रेविटी का जादू देख वैज्ञानिक भी हैरान!

कैसे देखें यह दुर्लभ घटना?

NASA के अनुसार, इस खगोलीय घटना को बिना किसी खास उपकरण के भी देखा जा सकता है. अगर साफ देखना है तो हाई क्वालिटी की दूरबीन या टेलीस्कोप की मदद लेनी होगी. मंगल ग्रह नंगी आंखों से चमकीला और सुनहरे रंग का दिखाई देगा, लेकिन दूरबीन से उसकी लालिमा और चंद्रमा की सतह के गड्ढे साफ देखे जा सकते हैं.

विज्ञान के क्षेत्र की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Latest Science News In Hindi और पाएं Breaking News in Hindi देश-दुनिया की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news