Bihar Weather Update: अगले 24 घंटों तक मौसम में नहीं होगा ज्यादा बदलाव, 38 डिग्री के आसपास बना रहेगा तापमान
Bihar Weather News: बिहार में तापमान में कोई खास कमी नहीं होगी. मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए कहा है कि बिहार में सबसे गर्म स्थान डेहरी ऑन सोन में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
Patna: सूबे में आने वाले चौबीस घंटे में मौसम में कोई ज्यादा बदलाव नहीं देखने को मिलेगा. बिहार में तापमान में कोई खास कमी नहीं होगी. प्रदेश का तापमान 38 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा. मौसम विभाग (Meteorological Department) ने जानकारी देते हुए कहा है कि बिहार में सबसे गर्म स्थान डेहरी ऑन सोन (Dehri Bihar weather) में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है.
बता दें कि पूरे मार्च महीने में औसत तापमान 36 से 38 डिग्री सेल्सियस रहा. वहीं, इस दौरान 2020 में तापमान 38 से 40 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. इधर, समुद्र तल से एक किलोमीटर के ऊपर पूर्वी हवा का प्रभाव बना हुआ है. जबकि धरातल पर उत्तर पूर्व बिहार को छोड़कर सभी जगह पर उत्तर पश्चिमी और पश्चिमी हवा चल रही है, जिसकि गति 10 से 15 किलोमीटर प्रति घंटा है.
ये भी पढ़ें- Bihar Weather Update: बिहार में भागलपुर रहा सबसे गर्म, 2 दिनों तक नहीं बढ़ेगी गर्मी
प्रदेश के कुछ प्रमुख शहरों का अधिकतम तापमान इस प्रकार है-
पटना का 38.6 डिग्री सेल्सियस.
गया का 37.8 डिग्री सेल्सियस.
भागलपुर का 38.5 डिग्री सेल्सियस.
पूर्णियां का 37 डिग्री सेल्सियस.
बाल्मीकिनगर का 36 डिग्री सेल्सियस.
मुजफ्फरपुर का 35 डिग्री सेल्सियस.
छपरा का 37.4 डिग्री सेल्सियस.
दरभंगा का 37.2 डिग्री सेल्सियस.
मधुबनी का 37.9 डिग्री सेल्सियस.
मोतिहारी का 39 डिग्री सेल्सियस.
वैशाली का 38.6 डिग्री सेल्सियस.
भोजपुर का 38.7 डिग्री सेल्सियस.
समस्तीपुर का 36 डिग्री सेल्सियस.
ये भी पढ़ें- Bihar Weather Update: बिहार में डेहरी रहा सबसे ज्यादा गर्म, 38 डिग्री पहुंचा तापमान