MP में जिलाध्यक्षों के चयन में BJP कर सकती है नया प्रयोग, दिल्ली से भोपाल तक हलचल तेज
Advertisement
trendingNow1/india/madhya-pradesh-chhattisgarh/madhyapradesh2585632

MP में जिलाध्यक्षों के चयन में BJP कर सकती है नया प्रयोग, दिल्ली से भोपाल तक हलचल तेज

BJP District Presidents Eelection: मध्य प्रदेश में बीजेपी के जिलाध्यक्षों के लिए दिल्ली से लेकर भोपाल तक हलचल जारी है. बताया जा रहा है कि इस बार बीजेपी एक नया प्रयोग करने की तैयारी में है. 

मध्य प्रदेश की राजनीतिक खबरें

मध्य प्रदेश में बीजेपी के संगठन चुनाव को लेकर प्रदेश का सियासी माहौल गर्माया हुआ है, क्योंकि जिलाध्यक्ष पद के दावेदारों ने भोपाल में डेरा जमा रखा है, जबकि दिल्ली में भी नेता सक्रिए नजर आ रहे हैं, क्योंकि जिलाध्यक्ष बनने के लिए नेता अपने-अपने स्तर से फील्डिंग जमाने में लगे हैं. वहीं गुरुवार को भी राजधानी भोपाल में बीजेपी के सीनियर नेताओं के बीच मंथन चलता रहा. बताया जा रहा है कि बीजेपी के जिला निर्वाचन अधिकारियों और पर्यवेक्षकों ने रायशुमारी के बाद सभी नाम दिल्ली भेज दिए हैं, जहां माना जा रहा है कि मेरिट लिस्ट के आधार पर पैनल तैयार होगा और उसी के आधार पर जिलाध्यक्ष चुने जाएंगे, लेकिन इन सब के बीच से एक खबर निकलकर सामने आई है कि बीजेपी इस बार जिलाध्यक्ष के चयन में एक नया प्रयोग करने की तैयारी में है. 

एमपी 10 महिलाओं को बनाया जा सकता है जिलाध्यक्ष 

बीजेपी में इस बार मध्य प्रदेश में 10 से ज्यादा जिलों में महिलाओं जिलाध्यक्ष बनाने की बात कही जा रही है, क्योंकि बीजेपी महिलाओं को राजनैतिक भागीदारी को बढ़ाने का लगातार जोर देती रही है. 
क्योंकि फिलहाल मध्य प्रदेश में बीजेपी के संगठन के हिसाब से 60 जिले होते हैं, लेकिन नवगठित पांढुर्णा जिले में ही बीजेपी की एकमात्र महिला जिलाध्यक्ष वैशाली महाले हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि कुछ बड़े शहरों में बीजेपी इस बार महिलाओं को अध्यक्ष बना सकती है, जिसमें भोपाल और इंदौर का नाम भी शामिल है, क्योंकि इन यहां शहरी और ग्रामीण अध्यक्ष बनते हैं, ऐसे में माना जा रहा है कि बीजेपी शहरी अध्यक्ष के पद पर महिलाओं की नियुक्तियां कर सकती है. जिसके लिए सीनियर नेताओं में भी चर्चा हो चुकी है. 

ये भी पढ़ेंः कौन होगा मध्य प्रदेश का BJP अध्यक्ष? ये नाम रेस में आगे, फिर दिखेगा सवर्ण दांव ?

सभी वर्गों का रखा जाएगा ध्यान 

इसके अलावा इस बात पर भी खास ध्यान रखा जा रहा है कि प्रदेश में सभी वर्गों को पर्याप्त स्थान मिल सके. इसलिए जिलाध्यक्ष के लिए हर जिले से जो पैनल बनाया गया है उसमें महिलाओं के साथ-साथ एसटी, एससी वर्ग के नेताओं को नाम भी शामिल है. बीजेपी ने मध्य प्रदेश में प्रदेश अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को जिम्मेदारी सौंपी है. ऐसे में जल्द ही प्रधान से भी रायशुमारी की जा सकती है. बीजेपी की चुनाव अभियान समिती ने 60 जिलों के पैनल बनाए हैं, जिसमें तीन नाम सबसे ऊपर रखे गए हैं और उन्हें दिल्ली भेज दिया गया है. माना जा रहा है कि इन तीनों नामों में से किसी एक नेता के नाम पर मुहर लग जाएगी.

मध्य प्रदेश में सीनियर नेता एक्टिव 

बता दें कि जिलाध्यक्षों के चयन के लिए दिल्ली से लेकर भोपाल तक हलचल तेज है, क्योंकि कई सीनियर नेता भी अपने समर्थकों को जिलाध्यक्ष बनवाना चाहते हैं, इसलिए सभी ने पूरा जोर लगाना शुरू कर दिया है. हालांकि माना जा रहा है कि बीजेपी क्षेत्रीय, जातीय समीकरणों के अनुसार ही जिलाध्यक्षों की नियुक्तियां करेगी. जहां दिल्ली से हरी झंडी मिलने के बाद 5 जनवरी को जिलाध्यक्षों की सूची जारी हो सकती है. 

ये भी पढ़ेंः MP बीजेपी के 60 जिलाध्यक्षों के नाम आज आ जाएंगे सामने, ये नेता हो सकते हैं रिपीट

मध्य प्रदेश नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें MP Breaking News in Hindi हर पल की जानकारी । मध्य प्रदेश  की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड! 

Trending news