ट्रेन से 50 लीटर देसी महुआ शराब बरामद, तस्कर मौके से फरार
बिहार सरकार हजार कोशिशों के बावजूद भी शराब तस्करी को बंद करने में कामयाब नहीं हो पा रही है. सरकार ने शराब की रोक के लिए कई तरीके अपनाएं. हालांकि पुलिस लगातार छापेमारी भी कर रही है.
Banka: बिहार सरकार हजार कोशिशों के बावजूद भी शराब तस्करी को बंद करने में कामयाब नहीं हो पा रही है. सरकार ने शराब की रोक के लिए कई तरीके अपनाएं. हालांकि पुलिस लगातार छापेमारी भी कर रही है. इसी बीच पुलिस ने ट्रेन में छापेमारी की और वहां से पुलिस को देसी शराब बरामद हुई.
गुप्त सूचना के आधार पर की छापेमारी
अंचल एंटी लिकर के सब इंस्पेक्टर राजेंद्र प्रसाद ने पुलिस बल के साथ मिलकर छापेमारी की. उन्होंने बताया कि यह छापेमारी गुप्त सूचना के आधार पर की गई. पिपराह डीह रेलवे हॉल्ट पर रुकी ट्रेन में छापेमारी की गई. जिसमें 50 लीटर देसी महुआ शराब बरामद की गई. लेकिन शराब तस्कर भागने में सफल रहा.
बोरे में भरकर रखी थी बोतलें
जब्त देसी महुआ शराब को एक-एक लीटर वाली पानी की बोतल में भर कर रखा गया था. पिपराडीह रेलवे हॉल्ट पर रुकी हुई ट्रेन के अंदर छापेमारी अभियान चलाया गया. जिसमें एक बोरे और एक बैग के अंदर से 50 लीटर देसी शराब बरामद की गई. ट्रेन के अंदर अधिक पैसेंजर रहने के कारण पता नहीं चल सका कि शराब तस्कर कौन है. शराब तस्कर की खोजबीन के लिए ट्रेन के कई बोगी में तलाशी ली गई लेकिन कुछ पता नहीं चल सका. हालांकि शराब बंदी कानून को लागू रखने के लिए छापेमारी अलग-अलग इलाकों में लगातार जारी है.
ये भी पढ़िये: SSC Recruitment 2022: 42 हजार भर्तियां शुरू करेगा एसएससी, जानें किस पद पर होगी भर्ती