पटना: Aaj Ka Rashifal: आज की तिथि और दिन आपके लिए शुभ समय लेकर आया है, जीवन में ग्रहों की चाल से हमारा भविष्य निर्धारित होता है, जो राशिफल बनता है, आज के राशिफल में क्या खास बता रहे हैं आचार्य हिमांशु उपमन्यु-


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मेष 


आज के दिन आपकी सामाजिक व्यवस्था बिगड़ने के योग बनते दिख रहे है. आज किसी घटना के कारण कोई व्यक्ति समाज में आपके साथ दुर्व्यवहार  कर सकता है और स्वास्थ के द्रष्टि कोण से भी आज का दिन ठीक नहीं रहने वाला है. आज आपके पेट में समस्या रहने वाली है. आपको आज उदर पीड़ा का सामना करना पड़ सकता है परन्तु इन सब के मध्य आज आपका भाग्य आपका साथ देने वाला है. आपके कार्य बनने वाले है और अगर आप अपने आप पर नियंत्रण रखते है तो आप सामाजिक छति को होने से रोक सकते है और अपने दिन को बेहतर परिस्थियों में ले जा सकते है. 


वृष 


आज के दिन आपकी राशि के जातको को किसी को धन उधार नहीं देना है. अन्यथा आपके धन का नुकसान हो सकता है, अगर आप धन से जुड़े निर्णय सोच विचार करने के बाद करते है तो आप धन के नुकसान से बचेंगे ही इसके विपरीत आपको धन का लाभ भी होगा और साथ ही आपको सुख की प्राप्ति भी होने वाली है. आपके लिए आपके व्यवसाय में भी अच्छे रास्ते खुलेंगे और पारिवारिक स्थिति भी अच्छी रहने वाली है. प्रेम आदि के मसलो में भी आज का दिन आपके लिए अच्छा रहने वाला है. 


मिथुन 


आज का दिन आपके लिए कई प्रकार के समाचार लेकर आने वाला है. आज आपको कोई शोक समाचार प्राप्त हो ऐसी परिस्थितिया बनने वाली है. साथ ही शोक में आज के दिन आपको कोई निर्णय लेने से बचना चाहिए. अन्यथा आपको धन के साथ ही सम्मान का भी नुकसान उठान पड़ सकता है. आज आपको धन की प्राप्ति होने के साथ ही खर्च करने के भी योग बन रहे है तो आपको चाहिए की स्थिर मन से ही किसी भी खर्च का निर्णय ले. अन्यथा शोक और आक्रोश में लिया गया निर्णय आपके लिए नुकसान पहुंचाने वाला प्रतीत होता है. 


कर्क 


आज के दिन आपके भाइयो से या मित्रो से विवाद हो ऐसे योग बनते दिख रहे है. जो आपको कष्ट पहोचाने वाले रहेंगे. परन्तु इन सब के मध्य आज आपकी राशि के जो जातक व्यापार क्षेत्र से जुड़े हुए है. उनके लिए आज का दिन विशेष लाभ ले कर आने वाला है. आज आपके कार्य बनने वाले है और साथ ही रोजगार के क्षेत्र में आज आपको विशेष लाभ प्राप्त होने  के योग बनते दिख रहे है. परन्तु आज के दिन आपको पारिवारिक विवाद से बचने का प्रयास करना चाहिए. 


सिंह 


आज का दिन आपके लिए बहुत अच्छा रहने वाला है. परन्तु यह अच्छा तब रहेगा जब आप अपने खान पन पर नियंत्रण रखते है. अन्यथा आपको स्वास्थ सम्बन्धी समस्या का सामना करना पड़ सकता है. परन्तु अगर आप इससे बचते है तो आज आपको धन का विशेष लाभ प्राप्त होने वाला है. आज आपको निवेश का लाभ प्राप्त होगा. साथ ही आज आपके किये गए निवेश में वृद्धि भी होने वाली है. आज आपके परिवार में कोई मांगलिक कार्य भी सम्पादित हो सकता है और आपके नए मित्र भी बन सकते है. आज आप अपने जीवन के कई आयामों में वृद्धि करने वाले है. 


कन्या 


आज के दिन आपकी राशि के जातको विशेष सावधान रहने की आवश्यकता है. अन्यथा आपके साथ कोई भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है. आज आपके शत्रु  आपके ऊपर अपना दवाब बना सकते है. साथ ही आज आपके शब्दों से आपको शत्रुओ में वृद्धि भी हो सकती है. इसका आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है आज आपको कोई भी नया कार्य आरम्भ करने से बचना चाहिए. अन्यथा आपको नुकसान हो सकता है साथ ही आज आपको धन की हानि भी होने वाली है. आपको आज कोई भी निर्णय बहुत सोच विचार कर लेना है और कोई नया सम्बन्ध नहीं खोजना है. इसका परिणाम उचित नहीं जान पड़ते है आपके लिए.


तुला 


आज के दिन आपको आपके साथी के द्वारा सुख की प्राप्ति हो सकती है.  परन्तु आज के दिन आपके द्वारा किये गए किसी भी अनैतिक कार्य से आपको नुकसान उठाना पड़ सकता है. यह दिन आपके लिए अच्छा व्यतीत होता नहीं जान पड़ता है. आज आपको रोग के कारण समस्या रहने वाली है. आपके ऊपरी हिस्से में सर या आंख गला इत्यादि में समस्या रहने वाली है. साथ ही मन में भय व्याप्त रहने वाला है. आपके द्वारा अगर आज कोई अनैतिक कार्य किया जाता है तो आपको सामाजिक  और पारिवारिक हानि हो सकती है. 


वृश्चिक 


आज के दिन आपका कोई रोग या शारीरिक दर्द है. जिसका निवारण होता दिखाई दे रहा है परन्तु जीवन शैली पर नियंत्रण न रखने के कारण कोई अन्य शारीरिक पीड़ा आपको हो सकती है. और इसी पीड़ा के कारण आपका मन वैराग्य की और जा सकता है. आज के दिन सम्पत्ति के लिए भी आपके मन में लोभ नहीं रहने वाला है. परन्तु क्षणिक वैराग्य में आ कर अपने धन और अपनी जमा पूंजी को नुकसान न पहुचाये. आज के दिन कोई नया कार्य आपके लिए करना उचित नहीं रहने वाला है. 


धनु 


आज का दिन आपकी राशि के जातको के लिए उत्तम रहने वाला है. आज अगर आप कोई नया कार्य आरम्भ करना चाहते है तो कर सकते है. साथ ही आज के दिन किसी सामाजिक कार्यक्रम में समलित होना भी आपके लिए अच्छा रहने वाला है. आज आपको समाज की ओर से मान और सम्मान की प्राप्ति हो सकती है. साथ ही सही जगह धन का प्रयोग करने से धन लाभ होने की भी स्थिति बनती दिखाई दे रही है. आपकी राशि के जो जातक शिक्षा के क्षेत्र में अध्यनरत है. उनके लिए यह दिन उत्तम रहने वाला है परन्तु आज स्वास्थ के द्रष्टिकोण से आपको समस्या रहने वाली है. आपको आज रोगों के प्रति सावधान रहना होगा. 


मकर 


आज का दिन आपका भय के प्रभाव में व्यतीत होने वाला है. आज मन अनेक प्रकार के नए नए विचारो के आगमन और मंथन से अकारण ही भयभीत रहने वाला है. आज आपकी राशि के जो लोग व्यापार और रोजगार में व्यस्त है. उनको रोजगार और व्यापर में घाटा होने का भय रहने वाला है. आज के दिन धनु राशि के जातक चाहे किसी भी कार्य क्षेत्र में हो सभाल कर कार्य करना चाहिए अन्यथा परिणाम विपरीत हो सकते है. कोई शोक प्रदान करने वाली घटना घटित हो सकती है. 


कुम्भ 


आज के दिन आपको सामाजिक सम्मान और यश की प्राप्ति होने वाली है. साथ की आज शीर्ष अधिकारियो के सामने आपका महत्त्व ही बढ़ने वाला है. आज आपको सभी प्रकार के यश,धन और मान,सम्मान प्राप्त होने वाले है. परन्तु आज आपका मन पाप कर्म की ओर आकर्षित होने वाला है.आज आपकी रूचि अधर्म से जुड़े कार्यो में बढ़ने वाली है, जो की आपके लिए आने वाले समय में उचित नहीं जान पड़ती है. आपको चाहिए ईश्वर पर आस्था रक्खे और धर्म से जुड़े रहे आपका भविष्य बेहतर रहेगा. 


मीन 


आज आपको सन्तान से सम्बंधित पीड़ा रहने वाली है. ऐसे में आपको चाहिए धैर्य बनाये रखे. साथ ही आज के दिन वाहन आदि चलाते समय सावधानी बरते अन्यथा आपके साथ आज पीड़ादायक घटना घटित हो सकती है जो आपके शरीर में आने वाले समय के लिए निशान और दर्द छोड़ कर जाने वाली है. इस सब के मध्य आज आपको कोई नया कार्य करने क प्रयास नहीं करना है अन्यथा आपको नुकसान हो सकता है. अगर आज आप अपने प्रेम को प्रदर्शित करने की योजना बना रहे है तो उसे आगे के लिए टाल दे. आपके लिए उचित नहीं रहेगा. साथ ही आज के दिन आपको कही भी आवेश में आ कर पैसे का निवेश नहीं करना है. अन्यथा आपका वह पैसा डूब सकता है.