Aamrapali Dubey Bhojpuri Song Video: भोजपुरी सिनेमा के दर्शकों को दिनेश लाल यादव निरहुआ और आम्रपाली दुबे के वीडियो का इंजतार बेसब्री से रहता है. इस जोड़ी को भोजपुरी सिनेमा की सबसे रोमांटिक जोड़ियों में से एक माना जाता है. लेकिन राज रंजीत और आम्रपाली दुबे का एक भोजपुरी गाना वीडियो 'नशे नशे चढ़ता जे जहरिया' यूट्यूब पर लगातार वायरल हो रहा हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


भोजपुरी फिल्मों की यूट्यूब क्वीन आम्रपाली दुबे का गाना ‘नशे-नशे चढ़ता जे जहरिया’ इन दिनों सोशल मीडिया पर बवाल मचा रहा है. यह भोजपुरी गाना फिल्म 'पहली नजर को सलाम' का है. आम्रपाली दुबे ने इस भोजपुरी गाने में अकेले ही धमाल मचा रही हैं.


आम्रपाली दुबे का यह गाना यूट्यूब पर जमकर सर्च किया जा रहा है. इस गाने में आम्रपाली दुबे का कातिलाना अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है. इस भोजपुरी फिल्म में आम्रपाली के अलावा राज रंजीत, अंतरा बनर्जी, सुशील सिंह, संजय पाण्डेय नजर आ रहे हैं. इस गाने के वीडियो ने यूट्यूब का तापमान बढ़ा रखा है. 


ये भी पढ़ें- खेसारी लाल यादव का नया भोजपुरी गाना Coca Cola रिलीज के बाद हुआ वायरल


भोजपुरी फिल्म 'पहली नजर को सलाम' के इस गाने ‘नशे-नशे चढ़ता जे जहरिया’ को वर्ल्डवाइड रिकॉर्डस भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. जहां इस गाने को 9,287,986 से ज्यादा व्यूज मिले हैं, वहीं इस गाने के वीडियो को 20K से ज्यादा लाइक्स भी मिले हैं. इस गाने को प्रियंका सिंह और ओम झा ने मिलकर गाया है. इस गाने के बोल प्यारे लाल यादव ने लिखे हैं, जबकि इसका संगीत ओम झा ने दिया है.