Patna smart city: पटना स्मार्ट सिटी के लिए कई इलाकों को शामिल किया है. जिसमें पटेल चौक से अणे मार्ग, पीरमुहानी चौक से लेकर गांधी मैदान थाना और पटेल नगर के बाबा चौक से राजापुर पुल व बांस घाट तक के सभी क्षेत्र शामिल किए जाएंगे. मंगलवार 17 मई के दिन पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड के द्वारा शहरी स्तरीय परामर्शगातृ फोरम की छठी बैठक हुई है . जिसमें इस प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है. पटना स्मार्ट सिटी के अंदर लगभग 61 एकड़ का और विस्तार किया जाएगा. इसके बाद इस प्रस्ताव को नगर विकास और आवास विभाग को भेजा दिया जाएगा. जिसके बाद इस प्रस्ताव में पूर्ण मंजूरी के बाद काम शुरू किया जाएगा. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एबीडी का एरिया बढ़ाया गया 
वहीं एबीडी एरिया के विस्तार के बाद सर्पेंटाइन नाला, पटेल नगर नाला, बांस घाट में शमशानघाट निर्माण से संबंधिति परियोजनाओं के काम को शुरू किया जाएगा. इससे पहले सीएलएएफ की पांचवी बैठक में एबीडी का एरिया 817.35 एकड़ था जिस 61 एकड़ बढ़ाकर अब यह 1786.35 एकड़ तक कर दिया जाएगा.  एबीडी के एरिया को बढ़ाने के लिए राज्य सरकार के द्वारा प्रस्ताव को केंद्र सरकार तक भेजा जाएगा. वहीं पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा सभी स्टेक होल्डर्स के साथ बैठक के बाद इस प्रस्ताव पर विचार विमर्श किया जा रहा है. 


नालों का होगा निर्माण


स्मार्ट सिटी की छठी बैठक में मेयर सीता साहू ने बताया कि सर्पेंटाइन नाला, आनंदपुरी नाला समेत कई नालों का निर्माण पटना स्मार्ट सिटी मिशन के अंडर ही किया जा रहा है. इन सभी परियोजनाओं के जरिए पूरे शहर की ड्रनेज व्यवस्था को बेहतर बनाया जाएगा. वहीं दीघा के विधायक संजीव चौरसिया का कहना है कि बाबा चौक पटेल नगर से राजापुर पुल तक जाने वाले नाले को बेहतर बनाया जाएगा,साथ ही उस सड़क के निर्माण से लोगों के लिए आसानी होगी. इसके अलावा पटेल नगर नाले की साफ सफाई और उसके दोबारा निर्माण से वहां के रहने वाले लोगों को बेहतर स्वच्छ वातावरण मिलेगा. 


प्रोजेक्ट का निरीक्षण करते रहना होगा
पटना आईआईटी के निदेशक टीएन सिंह का कहना है कि पटना स्मार्ट सिटी लिमिटेड को एक टीम बनाकर स्मार्ट सिटी के अंतर्गत आने वाले सभी प्रोजेक्ट का समय-समय पर निरिक्षण करते रहना चाहिए, साथ ही साथ बेहतर सुझावों को टीम के आगे रखना चाहिए. बैठक में कई लोग मौजूद थे. विधायक संजीव के साथ मेयर सीता साहू के अलावा डिप्टी मेयर रजनी देवी, बिहार चैंबर ऑफ कॉमर्स के प्रतिनिधि मुकेश जैन सहित पटना स्मार्ट सिटि लिमिटेड के कई पदाधिकारी भी शामिल रहे. 


ये भी पढ़िये: Mandal fee bill: झारखंड के राज्यपाल ने मंडल शुल्क से जुड़ा विधेयक लौटाया, कहा विसंगती दोबारा भेजें