साले की शादी का शगुन लेकर लड़की के घर जा रहे दो बहनोईयों के साथ हुआ हादसा, एक की मौत
बड़ी खबर बगहा से है जहां बगहा में दुल्हन के यहां शगुन लेकर जा रहे दो युवक सड़क हादसे का शिकार हो गए हैं.
बगहाः Road Accident: बड़ी खबर बगहा से है जहां बगहा में दुल्हन के यहां शगुन लेकर जा रहे दो युवक सड़क हादसे का शिकार हो गए हैं. जिसमें से एक की मौत हो गई जबकि दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया है.
बताया जा है कि दोनों युवक रिश्ते में साढू हैं और ससुराल पक्ष से साले की पत्नी के यहां शगुन लेकर जा रहे थे तभी नौरंगिया के समीप विटीआर जंगल से एक जंगली भैंस निकला और बाइक में आकर टक्कर मार दी.
ये भी पढ़ें- पाकुड़ में लड़की की पिटाई का वीडियो हो रहा वायरल, CM ने लिया संज्ञान
बगहा में साले का शगुन लेकर जाना दो लोगों को उस समय भारी पड़ गया जब दोनों सड़क हादसे का शिकार हो गए. बताया जा रहा है कि रिश्ते के दोनों साढू अपने साले की पत्नी के घर शगुन लेकर वाल्मीकिनगर थाना के भेड़िहारी से नौरंगिया थाना के पसड़ा गांव जा रहे थे तभी जंगल से निकले भैंस ने उनके बाइक में टक्कर मार दी.
इस घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जिसकी पहचान झरहरवा निवासी सुबोध राम (38) के रूप में हुई है. वहीं घायल व्यक्ति बेतिया निवासी लालबाबू राम (32) बताए जा रहे हैं.
घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने नौरंगिया थाना को दी. जिसके बाद नौरंगिया थाना की पुलिस दोनों को अनुमंडलीय अस्पताल ले गई. अस्पताल में डॉक्टर विजय ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया. वहीं दूसरे की गम्भीर हालात देखते हुए उसे इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया रेफर कर दिया. दुल्हन के घर शगुन लेकर जा रहे बहनोई की हालत खराब हो गई है.
आपको बता दें कि 25 मई को भेड़ियारी निवासी प्रकाश कुमार राम की शादी है. जिसके लिए लड़के के दोनों बहनोई राजेश राम और लाल बाबू राम शगुन लेकर लड़की के यहां जा रहे थे. शगुन देने के बाद लड़की के यहां रात्रि विश्राम करना था. जिसे देखते हुए दोनों देर शाम को घर से लड़की के घर के लिए चले थे. लेकिन रास्ते में ही सड़क हादसा हो गया.घटना की सूचना मिलते ही परिजन अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे. इधर घटना के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.