Darbhanga: बिहार के दरभंगा जिले के कमतौल थाना क्षेत्र के मुहम्मदपुर पश्चिम टोला गांव में पशु चोरों और पुलिस के बीच भिड़ंत होने की खबर सामने आ रही है. इसमें पशु चोरों ने पुलिस और ग्रामीणों किसानों पर जमकर ईट-पत्थर बरसाए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दरअसल, जिले में पिछले कुछ समय से गाय-भैंस की चोरी की दर्जनों घटनाएं हो चुकी हैं. इससे लोग आजिज हैं. इसी क्रम में बुधवार की रात सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र के चमनपुर गांव से कई गाये चोरी हो गई. पशु मालिक भेद लेते-लेते आखिरकार चोरों के घर आ पहुंचे. इसके बाद दोनों पक्षों में भिडंत हो गई. चोरों ने पशु मालिकों की पिटाई कर दी. जिसके बाद यह मामला पुलिस के पास पहुंच गया. 


चोरों के पास से हथियार बरामद 
मिली जानकारी के मुताबिक कमतौल थाना पुलिस से जब बात नहीं संभली तो सिंहवाड़ा थाना पुलिस और मब्बी ओपी पुलिस को भी बुलाया गया. तीनों थानों की पुलिस की मौजूदगी में चोरों ने काफी देर तक ईट-पत्थर बरसाए और पुलिस को अपने पास तक नहीं फटकने दिया. आखिरकार प्रभारी सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में भारी पुलिस बल गांव भेजा गया. तब जाकर स्थिति नियंत्रण में आई. पुलिस ने इस मामले में 8 चोरों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से हथियार भी बरामद किए गए हैं.


कई पशुओं की हुई चोरी 
पशु मालिक मो. मुर्तजा ने बताया कि सुबह करीब साढ़े तीन बजे उनके घर से तीन पशु चोरी हो गए. पहले से भी कई पशुओं की चोरी हो चुकी है. इसलिए वे इस बार अलर्ट थे. पता करते-करते आखिरकार चोरों के घर तक कमतौल थाना के महम्मदपुर तक पहुंच गए. उसके बाद अपने पशुओं की पहचान करके ले जाने लगे तो उनकी चोरों से भिडंत हो गई. उस दौरान चोरों ने उनके साथ मारपीट भी हुई.


पुलिस ने 8 चोरों को किया गिरफ्तार 
वहीं, प्रभारी सदर एसडीपीओ बिरजू पासवान ने बताया कि सूचना मिली थी कि बुधवार की रात सिंहवाड़ा थाना क्षेत्र से कुछ पशु चोरी कर लिए गए हैं. जिन्हें कमतौल थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव में लाकर रखा गया है. बाद में पशुओं के मालिक पता लगाते-लगाते वहां तक पहुंचे, तो उन्हें अपने पशु दिख गए. इसके बाद चोरों और पशु मालिकों के बीच मारपीट हो गई. बाद में कमतौल, सिंहवाड़ा और मब्बी ओपी पुलिस ने पहुंचकर स्थिति को नियंत्रण में लिया. इस मामले में पुलिस ने 8 चोरों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से एक देसी कट्टा और कुछ जिंदा कारतूस जब्त किए गए हैं.


ये भी पढ़िये: Tulsi water: तुलसी के पानी से चेहरे की चमक रहेगी बरकरार, जानें कैसे करें उपयोग