BSF Recruitment 2022: बीएसएफ ग्रुप बी और सी के पदों पर निकली बंपर भर्ती, क्या है आवेदन प्रक्रिया
बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) में वाटरविंग एग्जामिनेशन के माध्यम से ग्रुप बी और सी के 281 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गये हैं. इन पदों के तहत सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल के तौर पर भर्ती की जायेगी.
पटनाः BSF Recruitment 2022: बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (बीएसएफ) में वाटरविंग एग्जामिनेशन के माध्यम से ग्रुप बी और सी के 281 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गये हैं. इन पदों के तहत सब इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल के तौर पर भर्ती की जायेगी. अगर कोई सब इंस्पेक्टर व हेड कांस्टेबल के तौर पर करियर बनाना चाहते हैं, तो बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स आपके लिए एक बेहतरीन मौका लेकर आया है. इन पदों पर वाटर विंग एग्जामिनेशन 2022 के माध्यम से भर्ती होनी है. आप अपनी तैयारी को मजबूत कर सरकारी नौकरी पाने की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं.
किन-किन पदों पर कितनी निकली है भर्ती
बीएसएफ में कुल पदों की संख्या 281 है. सब इंस्पेक्टर (मास्टर) के आठ, सब इंस्पेक्टर (इंजन ड्राइवर) के छह, सब इंस्पेक्टर (वर्कशॉप) के दो, हेड कांस्टेबल (मास्टर) के 52, हेड कांस्टेबल (इंजन ड्राइवर) के 64, हेड कांस्टेबल (वर्कशॉप) के 19, कांस्टेबल (क्रू) के 130 पद हैं.
कैसे कर सकते है आवेदन
सब इंस्पेक्टर (मास्टर) के लिए मान्यताप्राप्त बोर्ड से बारहवीं व समकक्ष योग्यता के साथ सेंट्रल या स्टेट इनलैंड वाटर ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी या मर्केंटाइल मरीन डिपार्टमेंट से प्राप्त मास्टर सर्टिफिकेट और एसआई (इंजन ड्राइवर) के लिए बारहवीं के साथ फर्स्ट क्लास इंजन ड्राइवर सर्टिफिकेट होना चाहिए. एसआई (वर्कशॉप) के लिए मेकेनिकल इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री या मेकेनिकल या मरीन या ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग डिप्लोमा आवश्यक है. हेड कांस्टेबल के लिए मैट्रिकुलेशन के साथ पद के अनुसार संबंधित विषय में सर्टिफिकेट/ डिप्लोमा होना चाहिए. कांस्टेबल (क्रू) के लिए मैट्रिकुलेशन के साथ संबंधित क्षेत्र में एक वर्ष का अनुभव व गहरेपानी में तैराकी आना चाहिए. शारीरिक और चिकित्सा मापदंड व योग्यता की विस्तृत जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.
किस पद के लिए क्या है आयु सीमा
सब इंस्पेक्टर (मास्टर और इंजन ड्राइवर) के लिए अभ्यर्थी की आयु 22 से 28 वर्ष के अलावा अन्य सभी पदों के लिए 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को आयुसीमा में नियमानुसार छूट दी जायेगी.
क्या है चयन प्रक्रिया
बीएसएफ ग्रुप बी और सी के पदों पर निकली बंपर भर्ती में चयन प्रक्रिया को दो चरणों में बांटा गया है. पहले चरण में लिखित परीक्षा होगी. एसआई के पदों के लिए 100 अंक की लिखित परीक्षा होगी, जिसमें जनरल नॉलेज एवं अवेयरनेस, रीजनिंग एबिलिटी, न्यूमेरिकल एबिलिटी व ट्रेड अवेयरनेस के 100 प्रश्न पूछेजायेंगे. हेड कांस्टेबल व कांस्टेबल के लिए आयोजित परीक्षा में 100 अंक के जनरल नॉलेज एवं अवेयरनेस, रीजनिंग एबिलिटी, न्यूमेरिकल एबिलिटी के प्रश्न होंगे. दूसरे चरण में लिखित परीक्षा के अंकों के आधार पर अभ्यर्थियों को डॉक्यूमेंटेशन, फिजिकल मेजरमेंट, फिजिकल एफिशिएंसी टेस्ट, ट्रेड टेस्ट व मेडिकल एग्जामिनेशन के लिए बुलाया जायेगा.