Patna: बिहार में छठ (Chhath) पर्व को लेकर छठव्रतियों को किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो, इसके लिए गंगा तट से लेकर विभिन्न जलाशयों को तैयार करने का काम हो रहा है. इसके तहत पटना के कई पार्कों में भी छठव्रतियों को भगवान भास्कर को अर्घ्य देने की व्यवस्था की जा रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पटना के संजय गांधी जैविक उद्यान (चिड़ियाघर) सहित राजधानी के अलग-अलग पार्कों में अर्घ्य अर्पण करने की व्यवस्था की जा रही है. पटना चिड़ियाघर में झील के पानी की सफाई और आसपास के क्षेत्रों की सफाई कराई जा रही है. झील के ऊपरी हिस्सों को भी व्यवस्थित करने का कार्य हो रहा है.


उद्यान प्रशासन का कहना है कि एहतियातन झील में बैरिकेडिंग भी करवाई जा रही है, जिसमें श्रद्धालु गहराई में नहीं जा सके और सुरक्षित रूप से अर्घ्य दे सकें.


ये भी पढ़ें- पटना की सड़कों पर लगा पोस्टर बना चर्चा का विषय, 'अर्जुन' बने तेजस्वी को अहंकार त्यागने की नसीहत


तालाबों के पास बनाए जा रहे चेजिंग रूम
उल्लेखनीय है कि चार दिवसीय महापर्व छठ के मौके पर पटना के विभिन्न पार्कों के तालाब में स्थानीय लोग काफी संख्या में अघ्र्य के लिए पहुंचते हैं. साफ-सफाई के अलावा इन तालाबों को सजाने और संवारने का काम भी किया जा रहा है. झील और तालाबों के पास व्रतियों के लिए चेजिंग रूम बनाए जा रहे हैं.


चिड़ियाघर में 15 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद
इस साल चिड़ियाघर में 15 हजार से अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने की उम्मीद है, जिसको लेकर तैयारी की जा रही है. इसके अलावा पुनाइचक पार्क, राजवंशी नगर, कंकड़बाग के विभिन्न पार्कों के तालाब, शास्त्रीनगर के पार्क के तालाबों को भी छठ के लिए तैयार करने का कार्य चल रहा है.


ये भी पढ़ें- दो दिन के बिहार दौरे पर आ रहे हैं उपराष्ट्रपति, जानिए मिनट दर मिनट का पूरा शेड्यूल


व्रतियों की संख्या में होगी वृद्धि 
पटना जिला प्रशासन के अधिकारियों ने संभावना जताई है कि कोरोना (Corona) से राहत मिलने के बाद माना जा रहा है कि इस बार पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु छठ घाटों पर आएंगे. ऐसे में व्रतियों की संख्या में भी वृद्धि होगी.
 
(इनपुट- आईएएनएस)