दो दिन के बिहार दौरे पर आ रहे हैं उपराष्ट्रपति, जानिए मिनट दर मिनट का पूरा शेड्यूल
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1021966

दो दिन के बिहार दौरे पर आ रहे हैं उपराष्ट्रपति, जानिए मिनट दर मिनट का पूरा शेड्यूल

 उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू सबसे पहले वायुसेना के विमान पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे. शाम 6:30 बजे उनका पटना आगमन होगा. फिर वहां से राजभवन आएंगे. जहां उनका रात्रि विश्राम तय है. उपराष्ट्रपति बिहार में दो दिन रहेंगे. 

दो दिन के बिहार दौरे पर आ रहे हैं उपराष्ट्रपति, जानिए मिनट दर मिनट का पूरा शेड्यूल

पटनाः देश के उपराष्ट्रपति बिहार दौरे पर हैं. शनिवार शाम को उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू पटना पहुंचेंगे और इसके बाद तय कार्यक्रम के अनुसार विभिन्न स्थलों पर पहुंचेंगे. जानकारी के मुताबिक,  उप राष्ट्रपति का ये दौरा दो दिवसीय है. इस दौरान वे एक विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे तो वहीं नालंदा भी जाएंगे. इस दौरान सीएम नीतीश कुमार दोनों कार्यक्रमों में उपराष्ट्रपति के साथ रहेंगे.

  1. उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू विमान से पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे
  2. पीपराकोठी में कृषि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे

राजभवन में है रात्रि विश्राम
जानकारी के अनुसार, उप राष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू सबसे पहले वायुसेना के विमान पटना एयरपोर्ट पहुंचेंगे. शाम 6:30 बजे उनका पटना आगमन होगा. फिर वहां से राजभवन आएंगे. जहां उनका रात्रि विश्राम तय है. उपराष्ट्रपति बिहार में दो दिन रहेंगे. रविवार यानी 7 नवंबर को वे मोतिहारी के पीपराकोठी और नालंदा का दौरा करेंगे. वे पीपराकोठी में कृषि विश्वविद्यालय के दीक्षांत समारोह में हिस्सा लेंगे. 

नालंद भी जाएंगे उपराष्ट्रपति
तय कार्यक्रम के अनुसार, मोतिहारी के बाद दोपहर में उप राष्ट्रपति का कार्यक्रम राजगीर स्थित नालंदा इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी में है. यहां वे धर्म-धम्म विषय पर आयोजित तीन दिवसीय सम्मेलन का उद्घाटन करेंगे. कार्यकम में राज्यपाल फागू चौहान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा विदेश राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी समेत देश-विदेश के कई विद्वान और अन्य गणमान्य नागरिक शामिल होंगे. यहां के कार्यक्रम के बाद उप राष्ट्रपति पटना एयरपोर्ट से नई दिल्ली प्रस्थान करेंगे.

राज्यपाल फागू चौहान भी होंगे साथ
सात नवंबर को मोतिहारी राजेन्द्र प्रसाद केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय के दीक्षान्त समारोह में उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू उत्तीर्ण छात्रों को प्रमाण पत्र देंगे. इसके अतिरिक्त दीनदयाल उपाध्याय हार्टिकल्चर कॉलेज के नये भवनों का उद्घाटन करेंगे. साथ ही पशु  प्रजनन उत्कृष्टता केन्द्र का भी उद्घाटन करेंगे. इस अवसर पर राज्यपाल फागू चौहान भी साथ रहेंगे.

यह भी पढ़िएः Gold Price Today: सोने के भाव में भारी बढ़त, जानें कितना हुआ दाम

Trending news