Barh: बिहार में अपराधियों के हौसले दिनों-दिन बढ़ते जा रहे हैं. ताजा मामला अचूवाड़ा गांव का है, जहां अपराधियों ने एक 18 साल के छात्र को ऑटो से खींचकर गोली मारी दी, जिससे उसकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, ग्रामीणों को जैसे ही घटना की जानकारी हुई, उन्होंने अचुआरा गांव के पास NH-31 को जामकर हंगामा शुरू कर दिया. ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस घटना को छिपाने के लिए शव को लेकर इधर-उधर घूम रही है और परिजनों को कोई जानकारी नहीं दे रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के अनुसार, हसनचक गांव निवासी गोलू ट्यूशन पढ़ कर बाढ़ से अपने घर ऑटो रिक्शा पर सवार होकर हसनचक गांव जा रहा था. इसी दौरान घर के पास पहुंचते ही उसे बाइक सवार अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इस दौरान एक अपराधी ने हेलमेट पहना हुआ था तो दूसरा चेहरे पर गमछा लपेटे हुए था, जिससे दोनों की पहचान नहीं हो सकी और घटना को अंजाम देने के बाद दोनों भाग निकले.


ये भी पढ़ें- पंचायत चुनाव के बीच एक्शन में पुलिस! 3 करोड़ की ब्राउन शुगर के साथ 3 तस्कर गिरफ्तार


परिजनों को बिना सूचना के शव ले गई पुलिस
इधर, घटना के बाद ऑटो चालक भी ऑटो छोड़क भाग गया और उस पर सवार लोग भी बिना किसी को कुछ बताए अपने घर चले गए. बाद में परिजनों को घटना की जानकारी हुई लेकिन पुलिस बिना परिजनों को सूचना दिए ही शव को लेकर चली गई, जिसके बाद ग्रामीण हंगामा करने लगे. पुलिस ने किसी तरह उन्हें समझाबुझाकर शांत कराया और शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया. 


बता दें कि मृतक के पिता की दो साल पहले ही मौत हो गई है. गोलू की मौत के बाद उसकी दो बहने घर में रह गई है, जिनका रो-रोकर बुरा हाल है.