पटनाः Beauty Tips: लिप्स फटने की समस्या सिर्फ गर्मी और सर्दियों में ही नहीं मानसून में भी इस समस्या का सामना करना पड़ता है. मानसून में भी कभी-कभी होंठ इतने फट जाते है कि लिप्स से खून आने लगता है. खून के साथ-साथ होंठ में खिंचाव और दर्द जैसी परेशानी शुरू हो जाती है. इसके लिए आपको अपने होंठ को स्पेशल केयर देने की जरूरत है. जैसे स्क्रब करना, लिप बाम का इस्तेमाल करना, होंठ की मसाज करना आदि.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

होठों पर स्क्रब करना ना भूले
सुंदर और गुलाबी लिप्स के लिए आपको अपने होंठ को साफ रखने की जरूरत है. जिस तरह आप अपने स्किन पर स्क्रब करते है, वैसे ही आपको अपने लिप्स पर भी स्क्रब करने की जरूरत है. स्क्रब करने से आपके लिप्स के डेड स्किन हट जाते है. आपको स्क्रब करने के लिए महंगे और केमिकल वाले प्रोडक्टस खरीदने की जरूरत नहीं है. आप शहद और चीनी का पेस्ट बनाकर और इसे होंठ पर लगाए और दस मिनट के लिए छोड़ दे. पेस्ट के सूखने के बाद इसे स्क्रब करके निकाल दे. ऐसा करने से आपको सुंदर और गुलाबी होंठ पाने में आसानी होगी.


लिप बाम को आदत में लाएं 
सुंदर और हेल्दी होंठ के लिए आपको कुछ चीजों को आदत में लाना बेहद जरूरी है. जैसे मेकअप रिमूव करें तो लिपस्टिक भी रिमूव करें. अक्सर महिलाएं मेकअप तो रिमूव करती है लेकिन लिपस्टिक वैसे ही छोड़ देती है जिससे गर्मी, सर्दी या मानसून हो किसी भी मौसम में इसका असर आपकी होंठ पर जरूर पड़ता है. आप अपने होंठ से लिपस्टिक हटा कर अपने होंठ पर लिप बाम या बोरोप्लस लगाए. आप चाहें तो  रात के समय गाय का घी भी लगा सकते है . इससे आपके होंठ साफ्ट बने रहेंगे . 


लिप्स की करें मसाज
बरासत के मौसम में अगर आपके होंठ ज्यादा सूखते है तो आप रात में नारियल तेल से होंठ का मसाज करें. मसाज करने से आपके लिप्स का ब्लड सर्कुलेशन अच्छा रहता है. जिससे आपके होंठ मुलायम हो जाते है. काले होंठ की समस्या से परेशान लोगों को रात के समय जरूर मसाज करना चाहिए. इससे वो अपने होंठ के कालेपन से निजात पा सकते है.


अच्छे क्वालिटी की लिपस्टिक का इस्तेमाल
आपको हमेशा अच्छे क्वालिटी की लिपस्टिक इस्तेमाल करना चाहिए क्योंकि लिपस्टिक आपके लिप्स को काला कर देता है. अच्छे लिपस्टिक ना हो तो ये आपके लिप्स को रूखा बना देता है. जिससे लिप्स से स्किन बाहर आने लगते है. इसलिए आपको अच्छे क्वालिटी का लिपस्टिक इस्तेमाल करना चाहिए. घर आते ही आप अपने  मेकअप के साथ अपनी लिपस्टिक भी रिमूव कर दे. ताकि आपके होंठ को कोई नुकसान ना पहुंचे.


सुंदर और गुलाबी होंठ की चाह सभी लड़कियों और महिलाओं को होती है. यहां तक की अब पुरूष भी अपने बॉडी के केयर पर बेहद ध्यान देते है. ये टिप्स सिर्फ लड़कियों और महिलाओं के लिए नहीं बल्कि पुरुषों के लिए भी बेहद फायदेमंद है.


यह भी पढे़- Weight Loss tips: पतली कमर की है चाहत? इन टिप्स को जरूर करें फॉलो, चर्बी होगी गायब