बेगूसरायः बिहार के बेगूसराय में तेज रफ्तार अल्टो कार ने ट्यूशन पढ़ कर घर लौट रहे दो छात्राओं को रौंद दिया. जिसमें एक छात्रा की इलाज के दौरान मौत हो गई. जबकि दूसरी छात्रा अभी भी गंभीर रूप से घायल है. घटना बछवारा थाना क्षेत्र के चिरंजीवी पुर स्थित नेशनल हाईवे एनएच 28 की बताई जा रही है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दोनों छात्रा गंभीर रूप से घायल
मृत छात्रा की पहचान बछबाड़ा थाना क्षेत्र के चिरंजीवी पुर वार्ड संख्या 6 के रहने वाले अजीत महतो की लगभग 15 वर्षीय पुत्री रानी कुमारी के रूप में हुई है. जबकि घायल छात्रा की पहचान राजनंदनी के रूप में की गई है. परिजनों ने बताया कि बीते सोमवार की शाम को वह अपने सहेली राजनंदनी के साथ ट्यूशन पढ़कर अपने घर लौट रही थी. तभी चिरंजीवीपुर गांव स्थित एनएच 28 पर एक तेज रफ्तार आल्टो कर ने दोनों छात्रो को रौंद दिया. जिससे दोनों छात्रा गंभीर रूप से घायल हो गए. 


एक की इलाज के दौरान मौत
परिजनों ने बताया कि आनन-फानन स्थानीय लोगों ने जख्मी को इलाज के लिए स्थानीय डॉक्टर के यहां भर्ती कराया. जहां से डॉक्टरों ने स्थिति को गंभीर देख कर बेहतर इलाज के लिए बेगूसराय रेफर कर दिया था. परिजनों ने बताया कि उसकी जान बचाने के लिए बेगूसराय शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां रात भर चले गहन इलाज के बाद मंगलवार की अहले सुबह छात्रा ने दम तोड़ दिया. वहीं जख्मी हुई दूसरी छात्रा का इलाज शहर के निजी अस्पताल में चल रहा है.


पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा 
बताया जा रहा है कि मृत छात्रा चिरंजीवी पुर उत्क्रमित मध्य विद्यालय में नवम की छात्रा थी और सोमवार की शाम वह ट्यूशन पढकर घर लौट रही थी. उसी दौरान वह तेज रफ्तार का शिकार हो गई और उसकी मौत हो गई. मौत की खबर लगते ही बछवारा थाने की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज दिया और आगे की जांच में जुट गई है. इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. 
(रिपोर्ट-जितेंद्र कुमार)


यह भी पढे़- समस्तीपुरः घर से बुलाकर युवक को अपराधियों ने मारी गोली, मौके पर मौत