Bettiah: बेतिया में घरेलू विवाद में भैसूर के इशारे पर दबंगो का कहर दलित परिवार पर जमकर टूटा. दबंगो ने परिवार की दो महिलाओं की जमकर पिटाई कर दी. भैसूर के इशारे दबंगो ने महिला की अर्धनग्र कर लाठी डंडे से पिटाई की. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मानवता को शर्मसार करने वाली इस घटना में दोनों पीड़िता गंभीर रूप से घायल हो गई. जिसके बाद दोनों को इलाज के लिए जीएमसीएच बेतिया बेतिया में भर्ती कराया गया है. दोनों पड़िता मुफ्सिल थाना क्षेत्र के चरगाहां गांव की है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. 


ये भी पढ़ें: बाढ़ में अपराधियों के हौसले बुलंद! सरेआम छात्र की गोली मारकर हत्या


ये घटना बीते 11 सितंबर की बताई जा रही है. यहां घायल महिला में से एक प्रेमशीला की बेटी के साथ उसके भैसुर की बेटी की आपस में किसी बात को लेकर  विवाद हुआ और विवाद इतना बढ़ गया की उसके भैसुर ने अपने कुछ दबंग साथियों को बुला कर घर बाहर निकाल कर सड़क पर ले जाकर अपने परिवार के दो महिलाओं की बेरहमी से पीटा. महिला चिखती-चिल्लाती रही, लेकिन उसके बावजूद उनलोगों के लिए दबंगो के उपर कोई तरस नहीं आया. आसपास के लोग पिटाई की वीडियो बनाते रहें लेकिन कोई भी पिटती महिलाओं को बचाने नहीं आए.


ये भी पढ़ें: धनबाद के नीरज तिवारी हत्याकांड की गुत्थी सुलझी, रौनक गुप्ता और अमन सिंह गैंग पर कसा शिकंजा


वहीं, घटना की जानकारी मिलते हीं मौके पर मुफ्फसिल थाना की पुलिस पहुंची. हालांकि पुलिस की तरफ से इस मामले को लेकर कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है. इसके अलावा पुलिस ने पीड़िता का बयान भी दर्ज नहीं किया है. ऐसे में इलाके के लोगों में असंतोष हैं और वो पुलिस से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं. 


(इनपुट: इमरान)