धनबाद के नीरज तिवारी हत्याकांड की गुत्थी सुलझी, रौनक गुप्ता और अमन सिंह गैंग पर कसा शिकंजा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar985533

धनबाद के नीरज तिवारी हत्याकांड की गुत्थी सुलझी, रौनक गुप्ता और अमन सिंह गैंग पर कसा शिकंजा

धनबाद पुलिस ने नीरज तिवारी हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है. इस हत्याकांड के साजिशकर्ता रौनक गुप्ता और अमन सिंह गैंग है.

धनबाद के नीरज तिवारी हत्याकांड का पर्दाफाश.

Dhanbad: धनबाद पुलिस ने नीरज तिवारी हत्याकांड की गुत्थी सुलझा ली है. इस हत्याकांड के साजिशकर्ता रौनक गुप्ता और अमन सिंह गैंग है. इस चर्चित हत्याकांड में पुलिस ने 8 अपराधियों पर शिकंजा कसा है. जिसमें मामले के मुख्य साजिशकर्ता रौनक गुप्ता, रोहित गुप्ता शामिल हैं. 

पुलिस ने मामले में शामिल सभी लोगों को अलग-अलग जगह से गिरफ्तार किया है. इस हत्याकांड में कुल 11 अपराधी शामिल थे, बाकी बचे 3 आरोपियों की तलाश में पुलिस की टीम लगातार छापेमारी कर रही है. पुलिस ने घटना को अंजाम देने में इस्तेमाल दो कट्टा, एक पिस्टल, गोली, दो बाइक और एक स्कार्पियो बरामद किया है.

ये भी पढ़ें: झारखंड में नवजात की मौत पर भड़के परिजन, लापरवाही के आरोप में 4 डॉक्टरों पर केस दर्ज

बता दें की कतरास थाना क्षेत्र में राजस्थानी धर्मशाला के पास अपराधियों ने 2 सितंबर की रात नीरज तिवारी, रोहित गुप्ता और रौनक गुप्ता पर गोली चलायी गयी थी. जिसमें नीरज तिवारी की मौत हो गयी थी.

बताया जा रहा है की नीरज तिवारी और रौनक गुप्ता कई आपराधिक घटना में शामिल रहे हैं, और दोनों में काफी समय से अदावत चल रही थी. जेल में रहने के दौरान दोनों के बीच विवाद हुआ था. जेल से बाहर आने के बाद रौनक गुप्ता और अमन सिंह ने ही साजिश के तहत नीरज तिवारी की हत्या करवायी.

ये भी पढ़ें: पलामू में पुलिस दल पर हमला करने के आरोप में 10 लोग गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक इस घटना के दौरान रौनक गुप्ता के इशारे पर अमन सिंह गैंग के शार्प शूटर आशीष रंजन उर्फ छोटू और अमर रवानी ने नीरज तिवारी को गोली मारी थी. वारदात में कुछ और लोग भी शामिल थे. वहीं इस घटना के दौरान रौनक गुप्ता ने खुद को भी गोली मारी थी, ताकि किसी को हत्या में शामिल होने का शक न है. 

अब पुलिस इस मामले में शामिल अमन सिंह को भी पूछताछ के लिए रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है. अमन सिंह रांची के होटवार जेल में बंद है. 

वहीं घटना के बाद धनबाद SSP ने SIT का गठन किया था.जिसने महज 10 दिनों में हत्या की गुत्थी सुलझाकर मामले का खुलासा कर दिया. वहीं SSP ने मामले को सुलझाने वाली SIT में शामिल सभी टीम के सदस्य को सम्मानित करने की बात कही है.

(इनपुट: नीतेश)

Trending news