पवन सिंह की फिल्म `हम हैं लूटरे` का भोजपुरी गाना `नैन नशीला` इंटरनेट पर बवाल मचा रहा
पवन सिंह का एक वीडियो भी इंटरनेट पर कोहराम मचा रहा है. साल 2017 में आई पवन सिंह की फिल्म `हम हैं लूटरे` का एक गाना `नैन नशीला` इन दिनों इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है.
Patna: भोजपुरी इंडस्ट्री के पावर स्टार पवन सिंह के गानों को लेकर दर्शकों की दीवानगी ऐसी है कि आप दुनिया के किसी भी कोने में चले जाएं आपको पवन सिंह के गाने बजते हुए और इस पर थिरकते हुए लोग मिल जाएंगे.
इसी बीच पवन सिंह का एक वीडियो भी इंटरनेट पर कोहराम मचा रहा है. साल 2017 में आई पवन सिंह की फिल्म 'हम हैं लूटरे' का एक गाना 'नैन नशीला' इन दिनों इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस गाने को वेब म्यूजिक ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया था, जिसके बाद से इस वीडियो को लगातार देखा जा रहा है और अब तक इस वीडियो को 15,819,162 बार देखा जा चुका है.
बता दें, कि भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह के गानों को लेकर दीवानगी ऐसी है कि फैंस इनके गानों का इंतजार बड़ी बेसब्री से करते हैं. पिछले कुछ दिनों से पवन सिंह का हिंदी सॉन्ग ‘याद आती नहीं’ को लेकर काफी चर्चा हो रही है. उनका ये बेहद ही इमोशनल म्यूजिक वीडियो यूट्यूब पर रिलीज कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें- आम्रपाली दुबे ने इस भोजपुरी गाने में फैंस का लूटा दिल, गाना हुआ वायरल
भोजपुरी सिनेमा का पावर स्टार अभिनेता पवन सिंह की आवाज और अभिनय के दीवाने बड़ी संख्या में भोजपुरी के दर्शक हैं. पवन सिंह के गानों को लेकर दीवानगी ऐसी कि रिलीज के साथ ही उनके गाने तेजी से यूट्यूब पर वायरल होते रहते हैं. इसके साथ ही पवन सिंह के पुराने गाने भी यूट्यूब पर जमकर वायरल होते हैं. ऐसे में पवन सिंह के गाने चाहे वह फिल्म के हों या किसी एलबम का दर्शकों को इसका खूब प्यार मिलता रहा है.