Patna: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) ने आज कैबिनेट बैठक की. इस दौरान मुख्यमंत्री ने किसानों के लिए एक बार फिर से कई दे बड़े फैसले लिए हैं. राज्य मंत्रिपरिषद की बैठक में आज कुल 12 एजेंडों पर मुहर लगी है.  इसमें दलहन एवं तिलहन की मिनी किट योजना के कार्यान्वयन एवं वित्तीय वर्ष 2021-22 में 50 करोड़ 17 लाख 83 हजार रुपए की निकासी एवं व्यय की स्वीकृति दी गई है. आइये जानते है कि बैठक में कौन-कौन से फैसले लिए गए हैं: 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मीटिंग में 12 एजेंडों पर लगी मुहर


  • कोरोना से हुए मौत पर 4.5 लाख रुपये का सहायक अनुदान दिया जाएगा. 

  • 4 लाख रुपये राज्य फंड से और 50 हजार रुपये की राशि केंद्र से मिलेगी राशि. 

  • बाढ़ क्षति को लेकर कंटीजेंसी फंड से किसानों के लिए 550 करोड़ रुपये की राशी उपलब्ध कराई गई है. 

  • मॉनसून के दौरान कुल 663776.28 हेक्टेयर फसल बर्बाद हुआ है. इस दौरान किसानों को 902.08 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. 

  • दलहन एवं तिलहन की मिनी किट योजना के कार्यान्वयन एवं वित्तीय वर्ष 2021-22 में 50 करोड़ 17 लाख 83 हजार रुपए की निकासी एवं व्यय की स्वीकृति दी गई है. इससे 4 लाख 51 हजार 494 किसानों को  फायदा होगा. 

  • बैठक में दलहन की खेती 11.13 फीसदी से बढ़ाकर 35.31 फीसदी करने का लक्ष्य रखा गया है. 

  • तेलहन की खेती  53.76 फीसदी से 73.83 फीसदी करने का लक्ष्य रखा गया है. 

  • 134815 हेक्टेयर आच्छादन के बाद 1752595 क्विंटल का उत्पादन होगा

  • 45783 हेक्टयर आच्छादन के बाद 459400 क्विंटल तेलहन का उत्पादन होगा

  • नगर विकास एवं आवास विभाग के जलापूर्ति योजनाओं के लिए मेंटेनेंस पॉलिसी की स्वीकृति दी गई है. 

  • एकीकृत बागवानी विकास मिशन के लिए 14.21 करोड़ रुपये स्वीकृत दी गई है. 

  • कृषि इनपुट सब्सिडी के लिए 100 करोड़ रुपये का अग्रिम निकासी की स्वीकृति दी गई है. 

  • स्मार्ट प्रीपेड मीटर के लिए 810 करोड़ रुपये स्वीकृत दी गई है. 

  • अमनौर,नौबतपुर और जक्कनपुर ग्रिड सब स्टेशन के सुदृकारण के लिए 111.14 करोड़ रुपये स्वीकृत दी गई है. 

  • दरभंगा सैन्य हवाई अड्डा पर सिविल एनक्लेव का निर्माण के लिए 336.76 करोड़ रुपये की प्रशासनिक स्वीकृत दी गई है.