Bihar Crime Data: बिहार में घट रहे महिलाओं पर अपराध के मामले, जानिए आंकड़े
Bihar Crime Data: अधिकारी ने कहा कि उन्होंने इस साल के शुरुआती तीन महीनों में छेड़छाड़ के 92 मामले दर्ज किए है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह आंकड़ा 140 था.
पटना: Bihar Crime Data: बिहार में महिलाओं के खिलाफ हो रहे अपराधों में कमी आई है. राज्य पुलिस के आंकड़ों के मुताबिक, साल की पहली तिमाही में 317 बलात्कार और सामूहिक-बलात्कार के मामले दर्ज किए गए. जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह मामले 357 थे. बिहार पुलिस के आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार, यह आंकड़ा पिछले वर्ष की तुलना में 11.2 प्रतिशत कम है. यह आंकड़ें सोमवार शाम को जारी किए गए.
इस साल 1 जनवरी और 31 मार्च के बीच छेड़छाड़ के मामलों में 34.3 प्रतिशत की कमी आई है. अधिकारी ने कहा कि उन्होंने इस साल के शुरुआती तीन महीनों में छेड़छाड़ के 92 मामले दर्ज किए है, जबकि पिछले साल इसी अवधि में यह आंकड़ा 140 था.
इनके अलावा, दहेज के मामलों में 10.04 प्रतिशत की गिरावट की जानकारी है. अधिकारी ने कहा कि विभाग ने राज्य के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में 2021 की पहली तिमाही में 846 मामले दर्ज किए थे, जबकि इस साल की संबंधित अवधि में यह संख्या 763 से कम है.
गौरलतब है कि बिहार में कानून-व्यवस्था को लेकर विपक्ष मौजूदा सरकार पर हमलावर है. विपक्ष का आरोप है कि मौजूदा सरकार में लॉ एंड ऑर्डर का बुरा हाल है. अपराधी बेखौफ होकर घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. हालांकि, सरकार का कहना है पुलिस अपराधियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई कर रही है.
(आईएएनएस)