पटनाः बिहार की राजधानी पटना में बढ़ते अपराध को नियंत्रण करने के लिए पटना पुलिस एक्टिव मुड़ में नजर आ रही है. वहीं पटना सिटी अनुमंडल के सभी थाना क्षेत्र में छापेमारी कर छः अपराधियो की गिरफ्तारी किया गया है. यह मामला पटना सिटी के खाजेकला, आलमगंज, सुल्तानगंज और बहादुरपुर थाना क्षेत्र का है. जहां पुलिस ने खाजेकला थाना क्षेत्र में एक किराए के मकान गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर हत्या के फरार आरोपी दीपक कुमार, सूरज कुमार को गिरफ्तार किया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शराब बेचने वाला आरोपी गिरफ्तार


वहीं आलम गंज थाना क्षेत्र के नूरानी बाग कालोनी में पुलिस ने छापेमारी कर लूट कांड, आर्म्स एक्ट, शराब बेचने में शामिल समेत 14 अपराधी कांडो का सक्रिय अभियुक्त साजन डोम को एक देशी कट्टा और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया. बहादुरपुर इलाके से पुलिस ने रंगदारी मागने नशीली पदार्थों का कारोबार करने वाले कुख्यात अपराधी गुड्डू सहनी को एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और 10 पुड़िया बराउन शुगर के पीडिया के साथ गिरफ्तार किया गया है.


यह भी पढ़े- राष्ट्रपति चुनाव में अपनी दावेदारी को लेकर सीएम नीतीश कुमार बोले-मेरी कोई इच्छा नहीं


दो कुख्यात आरोपी गिरफ्तार


वहीं सुल्तान गंज थाना क्षेत्र के दरगाह रोड इलाके से राहगीरों को चाकू मार कर मोबाइल और दो हजार रुपए छीन कर फरार होने वाले, दो कुख्यात अपराधी मोहमद सलमान और मोहमद नौशाद को दो चाकू, लूट के एक मोबाइल और दो हजार रुपये के साथ बरामद किया गया है. पूर्वी एस पी ने बताया है कि गिरफ्तार सभी अभियुक्त सक्रिय अपराधी है और लूट, हत्या, रंगदारी जैसे कई मामले में संलिप्त रहे है. सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.


यह भी पढ़े- बिहार में पुलिस भी हो रही अपराधियों का शिकार, जारी हुआ ये आंकड़ा