बिहार में पुलिस भी हो रही अपराधियों का शिकार, जारी हुआ ये आंकड़ा
Advertisement
trendingNow0/india/bihar-jharkhand/bihar1218605

बिहार में पुलिस भी हो रही अपराधियों का शिकार, जारी हुआ ये आंकड़ा

ऑपरेशन प्रहार (Operation Prahar) बिहार पुलिस द्वारा अपराधों को नियंत्रित करने की एक प्रभावी पहल है. 

यह आंकड़े राज्य पुलिस द्वारा जारी किए गए हैं.

पटना: Bihar Police Attack: साल 2022 यानी इस साल के शुरूआती महीने जनवरी से मई के बीच बिहार पुलिस पर 1,297 बार हमले हुए हैं. यह आंकड़े राज्य पुलिस द्वारा जारी किए गए हैं. आंकड़ों के अनुसार, बिहार पुलिस पर प्रति माह 259 बार हमले हुए है. ज्यादातर हमले राज्य में चलाए गए ऑपरेशन प्रहार के दौरान हुए.

27 हजार अपराधियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
ऑपरेशन प्रहार (Operation Prahar) बिहार पुलिस द्वारा अपराधों को नियंत्रित करने की एक प्रभावी पहल है. इस ऑपरेशन के तहत पुलिस ने 27,057 अपराधियों और हिस्ट्रीशीटरों को गिरफ्तार किया है. जनवरी में राज्य पुलिस पर 374 बार हमले हुए, वहीं फरवरी में 211, मार्च में 227, अप्रैल में 190 और मई में 295 हमले हुए.

शराब और संपत्ति विवाद से जुड़े मामले
इन पांच महीनों के दौरान पुलिस ने जनवरी में 5,196, फरवरी में 5146, मार्च में 5769, अप्रैल में 4369 और मई में 6576 आरोपियों को गिरफ्तार किया. एक आधिकारिक प्रवक्ता के अनुसार, ऑपरेशन प्रहार के बाद अधिकांश हमले ग्रामीण क्षेत्रों में शराब विरोधी अभियान और संपत्ति विवाद के मामलों के दौरान हुए.

(आईएएनएस)

Trending news