Patna: बिहार में कोरोना (Corona) के मामलों में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही हैं. इसी बीच राज्य अनलॉक को लेकर CM नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ​ने मीटिंग की. इस दौरान उन्होंने मीटिग में अनलॉक को लेकर कई महत्वपूर्ण फैसले लिए हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

CM नीतीश ने लिए बड़े फैसले 


 



CM नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने ट्वीट कर कहा, 'कोरोना महामारी संबंधी प्रतिबंधों के सकारात्मक परिणाम आए हैं. आज स्थिति की समीक्षा कर 15 नवंबर, 2021 तक सभी आंगनवाड़ी केंद्र एवं छोटे बच्चों के विद्यालय को खोलने का निर्णय लिया गया है.'


 



उन्होंने आगे ट्वीट किया, ' आगामी त्योहारों के दौरान जुलूस तथा भीड़ प्रबंधन हेतु जिला प्रशासन आदेश निर्गत करेंगे. कोरोना संक्रमण के ज्यादा मामले वाले राज्यों से आनेवाले यात्रियों की अनिवार्य कोविड जाँच कराई जाएगी.'


 



टीकाकरण को लेकर जानकारी देते हुए उन्होंने ट्वीट किया, 'सभी पात्र व्यक्तियों का टीकाकरण कराया जाएगा. पूर्व के शेष निर्णय जारी रहेंगे. अभी भी कोविड अनुकूल व्यवहार और सावधानी जरूरी है.'


ये भी पढ़ें: CM नीतीश सहित कई नेताओं को लगा झटका, केंद्र ने SC में कहा-नहीं होगी जातीय गणना


बता दें कि बता दें कि अनलॉक 6 25 सितंबर को खत्‍म हो रहा था. ऐसे में अब 26 सितंबर के बाद ये नई व्‍यवस्‍था लागू हो जाएगी. राज्य में अनलॉक को लागू  करने से पहले मुख्य सचिव त्रिपुरारी शरण ने सभी जिलाधिकारियों से फीडबैक लिया था. इसके बाद बैठक के बाद सीएम ने इसकी घोषणा की है. मुख्य सचिव ने जिलाधिकारियों से उनके क्षेत्र में कोरोना संक्रमण की स्थिति, टीकाकरण के प्रगति के साथ बाजार, माल, दुकानों में भीड़भाड़ को नियंत्रित किए जाने को लेकर किए गए उपायों पर विस्तृत चर्चा की थी.