मांडर उपचुनाव: BJP की गंगोत्री कुजूर ने भरा पर्चा, सुदेश महतो बोले-ये सरकार का टेस्ट
Mandar Byelection: नामांकन के आखिरी दिन बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर गंगोत्री कुजूर ने अपना पर्चा दाखिल किया. गंगोत्री ने दो सेट में अपना नामांकन पर्चा भरा.
रांची: Mandar Byelection: झारखंड में मांडर विधानसभा उप चुनाव के लिए नामांकन के आखिरी दिन बीजेपी प्रत्याशी के तौर पर गंगोत्री कुजूर ने अपना पर्चा दाखिल किया. गंगोत्री ने दो सेट में अपना नामांकन पर्चा भरा. इस दौरान एनडीए की एकजुटता भी दिखी. नामांकन के दौरान आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश कुमार महतो भी नामांकन स्थल पर मौजूद रहे तो झारखंड बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश, बीजेपी विधायक दल नेता बाबूलाल मरांडी, रांची विधायक सी पी सिंह सहित बड़ी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता नामांकन के दौरान मौजूद रहे.
नामांकन के बाद आजसू के केंद्रीय अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा, 'ये उप चुनाव है, ये उप चुनाव राज्य सरकार का टेस्ट है, झूठे वादे कर जो सरकार आई है और ढाई साल में प्रदेश के जो हालत बने हैं, उससे जनता वाकिफ है और वोट के रूप में उनका जवाब भी आयेगा.'
बीजेपी प्रत्याशी गंगोत्री कुजूर ने नामांकन के बाद अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा, 'आज मांडर की जो स्थिति है वहां बीजेपी की ही जरूरत है और जनता का भी आह्वान है बीजेपी मांडर से जीते. मेरी उपस्थिति वहां के लोगों के दिल में है और लोग मुझे चाहते हैं.'
यह भी पढ़ें: लालू अब तक बीजेपी से समझौता कर चुके होते और मैं मुख्यमंत्री होता: तेजस्वी यादव
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कहा, 'इस चुनाव में भ्रष्टाचार एक मुख्य मुद्दा रहेगा. विकास की जो शून्यता मांडर विधानसभा की हुई है उसकी वजह बंधु टिर्की हैं क्योंकि वो अपने वादे में असफल रहे हैं. इस उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार को लेकर कांग्रेस के अंदर भी आक्रोश है, ऐसे में वहां के जनता की आकांक्षा गंगोत्री हैं.'
बीजेपी प्रदेश महामंत्री प्रदीप वर्मा ने कहा, 'महागठबंधन की स्थिति दिख रही है कि किस तरह की लड़ाई वहां छिड़ी हुई है, दूसरी तरफ एनडीए एकजुट होकर नामांकन में पहुंचा है.'