Patna: बीजेपी के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्यसभा सांसद आरके सिन्हा (RK Sinha) ने राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की तारीफ की है. उन्होंने कहा कि लालू यादव का राजनीतिक अनुमान काफी बेहतर है, वो जमीनी नेता हैं इसलिए लालू यादव की बात को हल्के में नहीं लेना चाहिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'लालू भक्त चरणदास से काफी बड़े नेता'
उन्होंने बिहार में 2 सीटों पर हो उपचुनाव पर कहा, 'हर एक राजनीतिक दल मतदाताओं को रिझाने में लगे हैं.' वहीं, लालू यादव के द्वारा कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास को 'भकचोन्हर' कहे जाने पर आरके सिन्हा ने कहा, 'इसका मतलब 'कंफ्यूज व्यक्ति' होता है, ऐसा व्यक्ति जो दिमाग से काम नहीं करता है और जिसको पूरी समझ ना हो. लालू यादव ने ऐसा कहा है तो इसे बहुत विवाद बनाने की जरूरत नहीं है. लालू यादव भक्त चरणदास के मुकाबले काफी बड़े नेता हैं.'


'लालू का अनुमान कांग्रेसियों से बेहतर'
सिन्हा ने कहा कि आरजेडी गठबंधन में भी बड़ी पार्टी है, ऐसी स्थिति में इसको कोई विवाद बनाने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में कौन जीतेगा और कौन हारेगा यह परिणाम ही बताएगा. लेकिन लालू यादव का राजनीतिक अनुमान निश्चित रूप से बहुत सारे कांग्रेसियों से बेहतर है.


सिन्हा ने तेजस्वी यादव को दिया जवाब
वहीं, तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के द्वारा नीतीश कुमार को चैलेंज दिए जाने पर आरके सिन्हा ने कहा, 'चाहे सड़क की स्थिति ठीक ना हो लेकिन नीतीश कुमार या लालू यादव कोई भी नेता तारापुर, कुशेश्वरस्थान में सभा करने जाएगा तो वह हेलीकॉप्टर से ही जाएगा क्योंकि वही साधन होता है इसलिए ऐसा बयान ठीक नहीं है.'


विपक्ष भूल गया अपना शासनकाल
महंगाई को लेकर आरके सिन्हा ने कहा, 'पिछले 7 सालों में जो महंगाई बढ़ी है वो कांग्रेस सरकार के शासनकाल की तुलना में काफी कम है. सभी चीजें नियंत्रित हैं और कोई जमाखोरी नहीं हो रहा है.' उन्होंने कहा कि पेट्रोल और गैस पर अब हमारा कोई नियंत्रण नहीं है लेकिन पेट्रोल और गैस इस देश में कितने लोग इस्तेमाल करते हैं यह भी देखना चाहिए.