Patna: बिहार में सत्तारूढ़ राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में शामिल भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जदयू पर एकबार फिर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि प्रदेश में उच्च शिक्षा की स्थिति संतोषजनक नहीं है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (Sanjay Jaiswal) ने रक्सौल में एक कार्यक्रम के दौरान जदयू के इस तर्क कि सशस्त्र बलों में भर्ती की नयी 'अग्निपथ योजना' पर केंद्र सरकार को पुनर्विचार करना चाहिए पर कटाक्ष करते हुए बुधवार की शाम कहा, 'मुझे तो जदयू पर हंसी आती है कि उन्होंने भी कह दिया कि अग्निपथ योजना पर पुनर्विचार किया जाए. जबकि बिहार में शिक्षा विभाग जदयू के पास है. ऐसे में पहले उनको विचार करना चाहिए स्नातक के छात्र तीन साल में उपाधि प्राप्त करें. आज 2019 के छात्र दूसरे सत्र की भी परीक्षा नहीं दे पाए हैं.' 


उल्लेखनीय है कि प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के घर पर पिछले सप्ताह विरोध प्रदर्शन करने वाली भीड़ ने हमला किया था, जिसके बाद उन्होंने प्रशासन पर मिलीभगत का आरोप लगाया था. जायसवाल के प्रति अपनी नाराजगी व्यक्त कर चुकी जदयू के मुख्य प्रवक्ता और पूर्व मंत्री नीरज कुमार ने उनके द्वारा उच्च शिक्षा के सत्र में विलम्ब पर दिये गए बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी. 


उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा के सत्र में विलम्ब पर सवाल उठाने वाले को यह जानकारी जरूर होगी कि शिक्षा मंत्री एवं विभाग के पदाधिकारी सत्र को नियमित करने के लिए कुलाधिपति, कुलाधिपति कार्यालय, विभिन्‍न विश्वविद्यालय के कुलपति एवं विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों के स्तर पर लगातार बैठक कर इस दिशा में सार्थक पहल कर रहे हैं. 


नीरज कुमार ने सत्र में देरी के लिए बिहार सरकार की कार्यशैली को जिम्मेदार बताने वाले जायसवाल की नियत पर सवाल उठाते हुए कहा, 'राजनीतिक महानुभाव को इस बात की जानकारी जरूर होगी क्योंकि वह खुद भी स्नातक हैं कि विश्वविद्यालय के प्रमुख कुलाधिपति होते हैं.' 


नीरज ने कहा, 'सवाल उठाने वाले क्‍या कुलाधिपति पर सवाल खड़ा कर रहे हैं.' उन्होंने कहा, 'राजनीतिक महानुभाव को इस बात की जानकारी होगी कि केन्द्र सरकार की अनुशंसा पर नियुक्त राज्यपाल कुलाधिपति पद पर आसीन होते हैं तो क्या वह केन्द्र सरकार पर यह सवाल उठा रहे हैं.' 


(इनपुट: भाषा)