नवादा में जन्मा चार हाथ और चार पैरों के साथ बच्चा, लोग देखकर बोले उठे-Oh My God
नवादा शहर में देखने को मिला एक अद्भुत बच्चा जो कि पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. जहां पर एक बच्ची के जन्म से ही चार हाथ और चार पैर है. इसे आप कुदरत का अद्भुत करिशमा कह सकते हैं कि एक बच्ची के जन्म से ही चार हाथ और चार पैर हैं.
Nawada: नवादा शहर में देखने को मिला एक अद्भुत बच्चा जो कि पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. जहां पर एक बच्ची के जन्म से ही चार हाथ और चार पैर है. इसे आप कुदरत का अद्भुत करिशमा कह सकते हैं कि एक बच्ची के जन्म से ही चार हाथ और चार पैर हैं. बच्ची को देखने के लिए इलाके में भीड़ उमड़ गई है.
बच्ची को देखने उमड़ी भीड़
यह अद्भुत बच्ची नवादा शहर में देखने को मिली जो पूरे इलाके में एक चर्चा का विषय बन गया है और लोगों के बीच में बच्ची की देखने की उत्सुकता बनी हुई है. बच्ची को देखने के लिए आसपास से काफी लोग इकट्ठा होने लगे हैं. इस बच्ची को सर्वप्रथम शहर के कचहरी रोड के समाजसेवी राजेश कुमार श्री ने देखा और उस बच्ची का तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी थी. जिसके बाद देखते ही देखते लोगों की भीड़ उस बच्ची को देखने के लिए उमड़ने लगी.
बड़े संस्थान में इलाज की सलाह
हालांकि इस दौरान कई लोग उस बच्ची को आर्थिक मदद और बिस्किट भी दे रहे थे मगर परिवार वालों के बीच बच्ची एक अलग प्रकार की ही समस्या बनी थी. परिवार वालों ने बताया कि बच्ची जन्म से ही विकलांग है. जिसके इलाज के लिए कुछ दिन पूर्व पावापुरी स्थित विम्स अस्पताल भी गए थे. डॉक्टरों ने बताया कि उसका इलाज यहां संभव नहीं है जिसके बाद उसे वापस कर दिया गया. डॉक्टरों ने उसे किसी बड़े संस्थान में इलाज करने की सलाह दी. वहां से लौटने के क्रम में बच्ची को नवादा शहर में देखा गया. जिसके बाद बच्ची लोगों के बीच में चर्चा का विषय बन गई है. बच्ची वारसलीगंज थाना क्षेत्र के हेमदा गांव की रहने वाली है और उसके माता-पिता भी विकलांग है.
ये भी पढ़िये: Encroachment: अतिक्रमण हटाने के लिए चला बुलडोजर, दुकानदारों ने फिर सजाई दुकानें