BSSC 1st Inter Level: काउंसलिंग के लिए उम्मीदवारों की सूची जारी, 13200 पदों पर बहाली जल्द
BSSC 1st Inter Level: काउंसलिंग (Counselling) के लिए डिटेल शेड्यूल (Detail Schedule) जल्द ही जारी किया जाएगा. नोटिस में यह भी जानकारी दी गई है कि काउंसलिंग पटना (Patna) में आयोजित की जाएगी.
Patna: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त परीक्षा 2014 के तहत मुख्य परीक्षा, शारीरिक जांच, टाइपिंग टेस्ट आदि के आधार पर काउंसलिंग (Counselling) के लिए शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी कर दी है. BSSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर काउंसलिंग लिस्ट (Counselling List) उपलब्ध है. bssc.bihar.gov.in पर जाकर उम्मीदवार इसे चेक कर सकते हैं.
जल्द जारी होगा काउंसलिंग शेड्यूल
बता दें कि जो उम्मीदवार काउंसलिंग के लिए सफल घोषित किए गए हैं, वे वेबसाइट पर जाकर अपने रोल नंबर को चेक कर सकते हैं. वेबसाइट पर शॉर्टलिस्ट किए गए कैंडिडेट्स के रोल नंबर की लिस्ट उपलब्ध है. वहीं, काउंसलिंग के लिए डिटेल शेड्यूल (Schedule) जल्द ही जारी किया जाएगा. नोटिस में यह भी जानकारी दी गई है कि काउंसलिंग पटना (Patna) में आयोजित की जाएगी.
ये भी पढ़ें- बिहार सरकार का बड़ा फैसला, स्कूलों में होगी 6421 सहायकों की बहाली, जानें पूरी Detail
कुल 13200 पदों पर होनी है बहाली
इस भर्ती के तहत विभिन्न विभागों के 42 श्रेणियों में 13,200 पदों पर भर्तियां होनी हैं. बीएसएससी प्रथम इंटर स्तरीय प्रारंभिक परीक्षा 2014 का आयोजन वर्ष 2018 में 8, 9 और 10 दिसंबर को छह चरणों में किया गया था. प्रारंभिक परीक्षा (Prelims) में लगभग 9 लाख उम्मीदवारों ने भाग लिया था. इसके परिणाम 14 फरवरी 2020 को घोषित किए गए थे. मुख्य परीक्षा (Mains) के लिए कुल 63,739 उम्मीदवारों का चयन किया गया था.
13 दिसंबर 2020 को ली गई मुख्य परीक्षा
प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त मुख्य परीक्षा का आयोजन 13 दिसंबर 2020 को किया गया था. हालांकि, पूर्व में मुख्य परीक्षा का आयोजन 18 अक्टूबर 2020 को किया जाना था. लेकिन, इसे स्थगित करके 29 नवंबर को निर्धारित किया गया. बाद में, 29 नवंबर को आयोजित की जाने वाली परीक्षा को भी स्थगित करके अंततः इसे 13 दिसंबर को आयोजित किया गया. अब मुख्य परीक्षा, शारीरिक क्षमता जांच, टाइपिंग, शॉर्टहैंड आदि के आधार पर चयनित उम्मीदवारों की काउंसलिंग (Counselling) की जानी है.