बिहार सरकार का बड़ा फैसला, स्कूलों में होगी 6421 सहायकों की बहाली, जानें पूरी Detail
Advertisement

बिहार सरकार का बड़ा फैसला, स्कूलों में होगी 6421 सहायकों की बहाली, जानें पूरी Detail

बिहार सरकार में शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि स्कूलों में 6421 विद्यालय सहायक के पद सृजित किये जा रहे हैं. इस बहाली के लिए तय योग्यता में कंप्यूटर की जानकारी भी रखी गई है.

 (फाइल फोटो)

Patna: बिहार सरकार में शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि स्कूलों में 6421 विद्यालय सहायक के पद सृजित किये जा रहे हैं. इस बहाली के लिए तय योग्यता में कंप्यूटर की जानकारी भी रखी गई है. जिसके बाद स्कूलों की साइबर कैफे व वसुधा केंद्रों पर निर्भरता भी कम हो जाएगी. 

स्कूल से ही भर पाएंगे फॉर्म 

मंत्री ने डॉ. संजीव कुमार सिंह के अल्पसूचित प्रश्न का जवाब देते हुए कहा कि अब भी हर पंचायत में वसुधा केंद्र हैं. ऑनलाइन फॉर्म भरने प्रखंड स्तर पर साइबर कैफे में जाने की जरूरत भी नहीं होगी. जिससे पढ़ाई भी बाधित नहीं होती है. नई व्यवस्था को लेकर शुरू में थोड़ी परेशानी होती है, लेकिन ऑनलाइन व्यवस्था से भूल कम होती है.

ये भी पढ़ें: Air Pollution in Bihar: प्रदेश में प्रदूषण से बन गया गैस चैंबर, पांच गुना खराब हो गई हवा

4600 लेक्चरर की होगी बहाली

इसके अलावा शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि राज्य सरकार समय पर परीक्षा व सिलेबस पूरा करने को लेकर संकल्पित है. कॉलेजों में शिक्षकों की कमी को पूरा करने के लिए 4600 लेक्चरर की बहाली भी की जा रही है. मंत्री शुक्रवार को विधान परिषद में रामचन्द्र पूर्वे के एक तारांकित प्रश्न का जवाब दे रहे थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि बीआरए बिहार विश्वविद्यालय में परीक्षा पर रोक के कारण बिलंब हुआ था.

 

Trending news