Patna: बिहार स्टाफ सेलेक्शन कमीशन (BSSC) द्वारा प्रथम इंटर स्तरीय संयुक्त परीक्षा 2014 के तहत 14410 उम्मीदवारों की काउंसलिंग (Counselling) की जानी है. काउंसलिंग का शेड्यूल (Counselling Schedule) पहले ही जारी कर दिया गया है. शॉर्टलिस्टेड अभ्यर्थियों की काउंसलिंग 14 दिसंबर से 24 दिसंबर 2021 तक एएन कॉलेज पटना में की जाएगी. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSSC ने जारी की ये महत्वपूर्ण सूचना 
आयोग ने स्पष्ट कर दिया है कि जो उम्मीदवार निर्धारित तिथि और समय पर काउंसलिंग में उपस्थित नहीं होंगे, उन्हें दोबारा अवसर (Chance) नहीं दिया जाएगा. अभ्यर्थियों को निर्धारित समय से 1 घंटा पूर्व काउंसलिंग प्लेस पर पहुंचना होगा. उन्हें अपने सर्टिफिकेट्स की स्वअभिप्रमाणित कॉपी तीन सेट में व्यवस्थित करके काउंसलिंग के समय लानी होगी. 


ये भी पढ़ें- प्रारंभिक विद्यालय की छात्रा है बिटिया तो अगले 10 दिनों में नीतीश सरकार देगी इतने रुपये, जानिए योजना


सर्टिफिकेट का PDF बनाकर पेन ड्राइव में लाना होगा 
सभी अभ्यर्थियों को अपने सर्टिफिकेट्स की सॉफ्ट कॉपी का PDF बनाकर अपने रोल नंबर के नाम से Pan Drive में फोल्डर बनाकर लाना होगा. फोल्डर को कॉपी करके पेन ड्राइव कैंडिडेट को वापस कर दिया जाएगा. डिटेल जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट, bssc.bihar.gov.in पर जाकर नोटिस चेक कर सकते हैं. 


13200 पदों पर होनी है बहाली 
इस भर्ती के माध्यम से राज्य सरकार के विभिन्न विभागों के 42 श्रेणियों में कुल 13,200 पदों पर बहाली होनी है. BSSC प्रथम इंटर स्तरीय प्रारंभिक परीक्षा 2014 का आयोजन वर्ष 2018 में 8, 9 और 10 दिसंबर को छह चरण में किया गया था. प्रारंभिक परीक्षा (Prelims) में लगभग 9 लाख अभ्यर्थियों ने भाग लिया था. इसके नतीजे 14 फरवरी 2020 को जारी किए गए थे. मुख्य परीक्षा (Mains) के लिए कुल 63,739 उम्मीदवारों का चयन किया गया था. वहीं, मुख्य परीक्षा 13 दिसंबर 2020 को आयोजित की गई थी. मुख्य परीक्षा, शारीरिक क्षमता जांच, टाइपिंग, शॉर्टहैंड आदि के आधार पर चयनित उम्मीदवारों की अब काउंसलिंग (Counselling) की जानी है.