Patna: Bihar By-Election Result: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी जदयू (JDU) ने मंगलवार को कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट पर अपना कब्जा बरकरार रखा. जदयू ने लालू प्रसाद की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल को लगभग 12 हजार मतों के अंतर से पराजित किया. जदयू के अमन भूषण हजारी को 58,882 मत प्राप्त हुए, जबकि राजद उम्मीदवार गणेश भारती ने 47,184 वोट हासिल किये. इधर, तेज प्रताप यादव ने राजद की हार पर दुःख जाहिर करते कहा कि अभी छोटे भाई को कितना दुःख हो रहा होगा मैं समझ सकता हूं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जदयू की शानदार जीत पर पार्टी में खुशी की लहर 
बिहार विधानसभा के उपचुनाव के पहले नतीजे में जदयू की शानदार जीत हुई है. उपचुनाव में जीत पर जदयू कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर है. कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय के अंदर नीतीश कुमार जिंदाबाद के खूब नारे लगाये. हालांकि, जीत का जश्न सादगी से ही मनाए जा रहे हैं.


उपमुख्यमंत्री ने कहा, यह जीत एनडीए की 
जेडीयू की जीत पर उपमुख्यमंत्री रेणू देवी ने अपनी खुशी जाहिर की है. उन्होंने कहा कि निश्चित रूप से एनडीए ने जो विकास है उस पर ही यह जीत मिली है. NDA मिलकर लड़ी है और यह जीत NDA की है.


तेज प्रताप यादव का प्रदेश अध्यक्ष पर आरोप 
इधर, उपचुनाव के परिणाम पर तेज प्रताप यादव ने सीधे तौर पर प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, विधान परिषद सदस्य सुनील सिंह और संजय यादव पर पार्टी को हराने और बर्बाद करने का आरोप लगाया है. तेज प्रताप ने कहा कि आज हमारे छोटे भाई तेजस्वी को कितना दर्द हो रहा होगा मैं जानता हूं. आगे कहा कि लड़ना है और जीतना है तो सबको साथ लेकर चलना चाहिए. 


अब तारापुर के नतीजों पर नजर 
कुछ ही देर पहले की रिपोर्ट के अनुसार, तारापुर में जदयू उम्मीदवार राजीव कुमार सिंह, राजद के अरुण कुमार साह से आगे चल रहे हैं. हालांकि, यहां का फासला नजदीकी बताया जा रहा है. बता दें कि तारापुर में विधायक मेवा लाल चौधरी की मृत्यु के कारण उपचुनाव की आवश्यकता पड़ी. तारापुर में मतगणना की गति धीमी है.


(इनपुट- रूपेंद्र श्रीवास्तव/आशुतोष चंद्रा)