Patna: Bihar By Elections Result 2021: बिहार में 30 अक्टूबर को हुए उपचुनाव (Bihar By-Election) का पहला नतीजा आ गया है. कुशेश्वरस्थान सीट पर जेडीयू (JDU) उम्मीदवार अमन भूषण हजारी को शानदार जीत मिली है. अमन भूषण हजारी ने 12698 मतों के अंतर से राजद (RJD) के उम्‍मीदवार गणेश भारती को हरा दिया है. उनकी इस जीत के बाद JDU में खुशी का माहौल है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

वहीं, जीत के बाद जदयू के प्रवक्ता निखिल मंडल ने कहा, 'कुशेश्वरस्थान की जनता ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और जदयू को दोगुना प्यार दिया है. हमने शुरू में ही कहा था कोई विनाश की तरफ नहीं दिखेगा बल्कि विकास की तरफ अपनी मोहर लगाएगा. जनता ने दिखाया है कि बिहार में विकास का स्थान है ना के विनाश का.'


उन्होंने RJD नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर निशाना साधते हुए कहा, 'अभी आधा हुआ है, आधा बाकी है. कुछ घंटे बाद दूसरा परिणाम भी आ जाएगा तब तक तेजस्वी जी कुछ मीठा हो जाए.'


इधर, पूर्व सीएम जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने भी ट्वीट कर JDU को जीत की बधाई दी है. उन्होंने कहा, 'कुशेश्वरस्थान सीट पर @Jduonline की शानदार जीत सूबे के गरीबों की जीत है, विकास की जीत है, सुशासन की जीत है.'


उन्होंने राजद पर निशाना साधते हुए कहा, '@laluprasadrjd @yadavtejashwi जी सिर्फ मुसहर को टिकट देकर आप अब ना तो उन्हें ठग सकतें हैं ना ही बरगला सकतें हैं. अब तो आपलोगों के समझ आ गया होगा कि मुसहर किसके साथ है.'



मांझी ने आगे कहा, 'बिहार सहित देश के तमाम मांझी/भुईयां/सदा को कुशेश्वर स्थान उपचुनाव जीत की अग्रिम बधाई. इस जीत ने बता दिया कि कौन किसके साथ है. इसे कहतें हैं मांझी की ताकत. वो कहतें हैं ना 'मांझी ही बेडा पार लगाएगा'