पटनाः प्यार अंधा होता है कब, किससे और कहां हो जाएं इसका अंदाजा लगाना मुश्किल है. ऐसा ही मामला राजधानी पटना से सटे नौबतपुर थाना क्षेत्र से सामने आया है. जहां फोन के रॉग नंबर से प्यार की शुरुआत हुई और जब प्यार परवान चढ़ा तब आशिक अपनी प्रेमिका को लेकर सूरत के लिए भाग निकाला. लेकिन शक के आधार पर रेल पुलिस ने मुगलसराय रेलवे स्टेशन पर पकड़कर पूछताछ की तो दोनों ने अपनी कहानी बतायी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्यार में घर से भागे दोनों 
पुलिस ने दोनों के परिजनों को बुलाकर उन्हें सौप दिया. बाद में दोनों के परिजनों ने मंदिर में शादी करा दी. जानकारी के अनुसार नौबतपुर थाना के खजुरी निवासी विक्रमादित्य शर्मा का पुत्र अंकित कुमार को आरोपुर नवनीत शर्मा की पुत्री श्रेया राज से रॉग नंबर के बाद दोनों को 2021 में लव हो गया. इसके बाद 2 जुन 2022 को दोनों प्यार में घर से भाग निकले. इसी दौरान ट्रेन में रेल पुलिस ने मुगलसराय में दोनों को पकड़ लिया. 


रॉग नंबर से शुरू हुई दोनों बातचीत 
इसके बाद दोनों के परिजन पहुंचे और दोनों के साथ घर वापसी के दौरान बिक्रम नगर पंचायत स्थित मंदिर में शादी करा दी. इधर पुलिस की पूछताछ में प्रेमी जोड़ों ने कबूल किया कि वे दोनों एक दूसरे से करीब 1 वर्ष से प्यार करते है. रॉग नंबर के जरिए दोनों की बातचीत शुरू हुई थी. पहले लड़की ने बात करने से इंकार कर दिया था. लेकिन कुछ दिनों बाद दोनों में बात होने लगी. जिसके बाद धीरे-धीरे बात आगे बढ़ गयी. दोनों 1 वर्ष से फोन से बात करते थे, कभी एक दूसरे से नहीं मिले थे. बाद में सोशल मीडिया के जरिये दोनों में नजदीकियां बढ़ने लगी और दोनों एकदूसरे को अपनी-अपनी फोटो भेजने लगे. इसके बाद वीडियो कॉल पर बात शुरू हो गई और दोनों ने एक दूसरे के साथ जीने-मरने की कसमें खा ली.


मंदिर में हुई दोनों की शादी 
वहीं इस पूरे मामले पर नौबतपुर थाना अध्यक्ष मो. रफीकुल रहमान ने कहा कि थानाक्षेत्र के खुजरी गांव से ग्रामीणों के द्वारा सूचना मिली थी. जिसके बाद जीआरपीएफ पुलिस के द्वारा दोनों को बरामद किया गया है. हालांकि दोनों परिवार की रजामंदी के बाद मंदिर में प्रेमी जोड़े की शादी की गई है. फिलहाल इस संबंध में दोनों पक्ष की तरफ से कोई भी लिखित आवेदन थाना में नहीं आया है.


यह भी पढ़े- अजब प्‍यार की गजब दास्‍तान: प्रेमी की आदत से अजीज होकर प्रेमिका ने होटल के कमरे में कर दी जमकर पिटाई