छठ महापर्व का हुआ समापन, पुलिस अधीक्षक से लेकर कैदियों ने भी रखा 36 घंटे का उपवास
बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) उत्सव में हिस्सा लेने के लिए गोपालगंज जिले के बेलशंड गांव के अंतर्गत अपने पैतृक गांव बरौली में थे. उनकी भाभी ने छठ पर्व किया.
Patna: तीन दिवसीय छठ (Chhath) महापर्व का गुरुवार की सुबह भक्तों के उगते सूरज को दूसरा अर्घ्य देने के बाद समापन हो गया. पटना में कोमल शर्मा नामक एक भक्त ने कहा, छठ आमतौर पर बिहार और पूर्वाचल (पूर्व) उत्तर प्रदेश में मनाया जाता है, जहां लोग सूर्य की प्रार्थना करते हैं. छठ दुनिया भर में समाज के सभी वर्गों में मनाया जाता है, जहां बिहार या पूर्वाचल क्षेत्र के लोग रहते हैं.
CM नीतीश ने दिया उगते सूरज को अर्घ्य
वहीं, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने भी पटना में अपने सरकारी आवास में उगते सूरज को अर्घ्य दिया है. उनके रिश्तेदारों ने छठ पूजा की. बता दें कि सीएम की बहन छठ व्रत करती हैं और मुख्यमंत्री प्रत्येक वर्ष अर्घ्य देते नजर आते हैं.
ये भी पढ़ें- Chhath Puja Live: उगते सूरज से मांगा एक ही वरदान- सबको बनाये रखना
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने भी रखा 36 घंटे का उपवास
पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उपेंद्र शर्मा ने भी पूजा मनाने के लिए 36 घंटे का उपवास रखा. उनकी पत्नी ने पूजा की रस्मों को पूरा करने में उनकी मदद की.
अपने पैतृक गांव बरौली में थे पंकज त्रिपाठी
बॉलीवुड अभिनेता पंकज त्रिपाठी (Pankaj Tripathi) उत्सव में हिस्सा लेने के लिए गोपालगंज जिले के बेलशंड गांव के अंतर्गत अपने पैतृक गांव बरौली में थे. उनकी भाभी ने छठ पर्व किया.
ये भी पढ़ें- पूरे बिहार में छठ महापर्व की धूम, इन खूबसूरत तस्वीरों में देखें झलक
कैदियों ने भी की छठ पूजा
मादक पदार्थो की तस्करी के आरोप में मुजफ्फरपुर की खुदीराम बोस सेंट्रल जेल में बंद दो नाइजीरिया के कैदियों ने भी छठ पूजा की. जेल के एक सूत्र ने बताया कि उन्होंने सूर्य से उन्हें जल्द से जल्द जेल से रिहा करने की प्रार्थना की.
(इनपुट- आईएएनएस)