भोजपुर: मीठे का शौकीन कौन नहीं होता है. अगर मीठे में चॉकलेट हो तो और खुशी की बात है. लेकिन बिहार के भोजपुर जिले ने एक ऐसा मामला सामने आ रहा है, जिसे सुनकर आप भी हैरान हो जाएंगे. दरअसल, भोजपुर जिले में चॉकलेट खाने से एक बच्चे की मौत हो गई है. जिसके बाद परिजनों में हाहाकार मच गया है. यह मामला उदवंतनगर थाना क्षेत्र के सोनपुरा गांव से सामने आ रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बच्चे का कराया गया पोस्टमार्टम


मिली जानकारी के मुताबिक सोनपुरा गांव में एक बच्चा दुकान से चॉकलेट खरीद कर लाया और उसे खाने लगा. चॉकलेट खाने के तुरंत बाद उसकी मौत हो गई. चॉकलेट खाने के तुरंत बाद बच्चे की स्थिति बिगड़ने लगी जिसके बाद परिजनों ने आनन-फानन के आरा सदर अस्पताल में भर्ती करवाने के लिए ले है, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. घटना के बाद परिजनों ने घटना की सूचना नगर थाना को दी. जिसके बाद नगर थाना के देखरेख में बच्चे का पोस्टमार्टम कराया गया.


यह भी पढ़े- शराबबंदी पर प्रशांत किशोर ने कहा कुछ ऐसा, बिहार की सियासत में मच गई खलबली


परिजनों ने लगाया दुकानदार पर आरोप


मृत बच्चा का नाम शुभम कुमार बताया जा रहा है, और जो 10 वर्ष का था. उदवंतनगर थाना क्षेत्र के सोनपुरा गांव निवासी सुदामा शाह का पुत्र बताया गया है.  परिजनों के बयान पर पुलिस ने एक मामला दर्ज कर लिया है और छानबीन में जुट गई है. हालांकि परिजनों ने गांव के ही एक किराना दुकानदार पर आरोप लगाया है कि पहले कि विवाद में बच्चे को चॉकलेट के साथ जहर दिया गया है. जिसके बाद उसकी मौत हुई है. हालांकि मौत की पुष्टि किन कारणों से हुई है यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है.


यह भी पढ़े- देवघर में बनाया गया पुलिस हेल्प डेस्क, अपनी छवि बदलने की दिशा में खाकी ने बढ़ाया कदम