बेगूसरायः Coaching operator murdered: दरभंगा जिले के कोचिंग संचालक राजीव चौधरी की हत्या की खबर सामने आ रही है. बेगूसराय में दरभंगा ज़िला के सकतपुर थाना क्षेत्र के नदियामी गांव निवासी मनोज चौधरी के पुत्र कोचिंग संचालक राजीव चौधरी की हत्या के लगभग 30 घंटे बाद भी पुलिस इस हत्या की गुत्थी नहीं सुलझा पाई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि कोचिंग संचालक राजीव का शव बरौनी जीआरपी ने रेल ट्रैक से बरामद किया है. वहीं इस मामले में मृतक राजीव के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है. बताते चलें कि शुक्रवार की देर रात बरौनी जीआरपी की पुलिस ने रेल ट्रैक के पीलर संख्या 10 के पास एक युवक का शव बरामद किया।. जांच के दौरान युवक की पहचान दरभंगा जिला के सकतपुर थाना क्षेत्र के नदियामी गांव के निवासी मनोज चौधरी के पुत्र राजीव चौधरी के रूप में हुई.


ये भी पढ़ें- झारखंड में स्कूलों की इमारत का बदला जाएगा रंग, बीजेपी ने बोला राज्य सरकार पर हमला


इस संबंध में मृतक राजीव के परिजनों ने बताया कि राजीव अपनी मां से पैसा कलेक्शन की बात कहकर घर से निकला था. कई घंटे बीत जाने के बाद भी जब राजीव घर वापस नहीं आया तो उसकी मां ने संपर्क साधा तो उसने कहा कि वह आवश्यक काम से पटना जा रहा है. अचानक पटना जाने की बात सुनकर परिजन अचंभित हुए और उसे घर वापस आने की बात करने लगे. जिसके बाद से राजीव के मोबाइल से कोई भी संपर्क नहीं हो पाया.


 शुक्रवार को घटी इस घटना के बाद पूरी रात परिजन परेशान रहे. शानिवर कि सुबह राजीव के मोबाइल पर सम्पर्क साधने पर फोन जीआरपी बरौनी के किसी अधिकारी के द्वारा उठाया गया. जिसने बताया कि राजीव का शव रेलवे ट्रैक से बरामद किया गया है. जिसके बाद परिजन भागे-भागे बेगूसराय पहुंचे तो अवाक रह गए. परिजनों ने शव की स्थिति को देखकर बताया है कि राजीव की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई है.


मिली जानकारी के अनुसार राजीव चौधरी एक कोचिंग संचालक था और वह बीएड की पढ़ाई कर रहा था.  इसी बीच वह रहस्यमय तरीके से लापता हो गया. जिसके बाद उसका शव बरामद होने से परिजनों में कोहराम मच गया. वहीं घटना के 30 घंटे से भी अधिक समय बीत जाने के बाद पुलिस हत्या की गुत्थी नहीं सुलझा पाई है.