SKMCH में जूनियर डॉक्टरों का प्रदर्शन, पहले सत्र के रिजल्ट को लेकर जाहिर की नाराजगी
फर्स्ट ईयर के एग्जाम में गड़बड़ी के आरोप को लेकर मुजफ्फरपुर में SKMCH के गेट पर जूनियर डॉक्टरों ने हंगामा किया. डॉक्टरों का कहना था कि रिजल्ट की दोबारा जांच कराई जाए.
Muzaffarpur: मुजफ्फरपुर के SKMCH मेडिकल कॉलेज में MBBS के पहले सत्र के रिजल्ट से नाराज जूनियर डॉक्टरो ने जमकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी डॉक्टरों का कहना था कि रिजल्ट में गड़बड़ी है, जिसके कारण उनका जीवन अधर मे लटक गया है और इसकी दोबारा जांच कराई जाए.
डॉक्टरों के प्रदर्शन के कारण अस्पताल आने वाले मरीजों को खासी परेशानी हुई. इधर, जब कॉलेज के प्रिंसिपल को प्रदर्शन की जानकारी हुई तो उन्होंने डॉक्टरों को जमकर फटकार लगाई. प्रिंसिपल विकास कुमार ने बताया कि अगर छात्रों को प्रदर्शन करना है तो वो सही जगह जाकर करें, जिससे मरीजों को किसी तरह की परेशानी न हो.
ये भी पढ़ें- नोट बांटने का Video Viral होने पर विवादों में फंसे तेजस्वी यादव, JDU ने कार्रवाई की मांग की
वहीं, SKMCH के अधीक्षक ने मरीजों को हुई किसी तरह की परेशानी से ये कहते हुए इनकार कर दिया कि ये केवल सांकेतिक प्रदर्शन था और इस पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.