औरंगाबाद: बिहार के औरंगाबाद जिले में नशे की हालत में धुत एक पुलिस जवान को अरेस्ट किए जाने की खबर है. पुलिस जवान शराब के नशे में था, जिसकी पुष्टि भी हो गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कानून के पालनहार ही उड़ा रहे कानून की धज्जियां 
बिहार में एक ओर जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराबबंदी कानून को सफल करने के लिए लगातार सख्ती अपनाने का दावा कर रहे हैं, वहीं जिन्हें इस कानून का पालन करवाना है, वही इस कानून की धज्जियां भी उड़ा रहे हैं. ऐसा ही मामला औरंगाबाद जिले से सामने आया. जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना मिली की मदनपुर थाना में पदस्थापित एक पुलिस जवान नशे की हालत में है. 


आरोपी पुलिस का जवान गिरफ्तार 
इस सूचना के बाद मदनपुर थाना प्रभारी को पुलिस जवान की जांच करने का निर्देश दिया गया. थाना प्रभारी ने जवान को पकड़ा तो वह नशे की हालत में पाया गया. औरंगाबाद के पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि आरोपी जसवंत कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि इसकी जांच सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराई गई, जहां शराब सेवन किए जाने की पुष्टि हुई है.


गौरतलब है कि बिहार में शराब कारोबार को रोकने के लिए ड्रोन की मदद ली जा रही है. शराबबंदी कानून को सफल करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने स्वयं समाज सुधार अभियान यात्रा की है. बिहार में शराबबंदी लागू है, जिसमें किसी भी तरह के शराब सेवन और बिक्री पर प्रतिबंध है.


(इनपुट-आईएएनएस)