पटना की रियल एस्टेट कंपनी के प्रबंधक निदेशक को ED ने किया गिरफ्तार, भ्रष्टाचार का मामला
आरोप पत्र में सिंह पर लोगों के धन का गबन करने और फ्लैटों के आवंटन के लिए धन प्राप्त करने के बाद भी खरीदारों को फ्लैटों का आवंटन न करने का इल्जाम लगाया गया है.
Patna: प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate) ने पटना स्थित एक रियल एस्टेट कंपनी के प्रबंध निदेशक (एमडी) को फ्लैट आवंटन में लोगों के धन का कथित रूप से गबन करने से जुड़े धन शोधन के मामले में गिरफ्तार किया है.
ईडी ने बुधवार को बताया कि पाटलिपुत्र बिल्डर्स लिमिटेड के एमडी अनिल कुमार सिंह को सात सितंबर को हिरासत में लिया गया था और विशेष धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) अदालत ने उन्हें मंगलवार को पांच दिन की ईडी की हिरासत में भेज दिया.
ये भी पढ़ें- राजीव प्रताप रूडी के सांसद निधि से खरीदी गई एम्बुलेंस से हो रही शराब तस्करी, मुखिया समेत 3 पर FIR
ईडी ने पटना पुलिस की प्राथमिकी और सिंह के खिलाफ आरोप पत्र का अध्ययन करने के बाद धनशोधन रोधी कानून के तहत आपराधिक मामला दर्ज किया है. आरोप पत्र में सिंह पर लोगों के धन का गबन करने और फ्लैटों के आवंटन के लिए धन प्राप्त करने के बाद भी खरीदारों को फ्लैटों का आवंटन न करने का इल्जाम लगाया गया है.
एजेंसी ने आरोप लगाया कि सिंह ने जांच के दौरान सहयोग नहीं किया और किसी भी सच्चाई या जानकारी का खुलासा नहीं किया. उसने कहा कि इस मामले में छह करोड़ रुपए के कोष की पहचान पीएमएलए के तहत अपराध से अर्जित धन के तौर पर की गई है.
(इनपुट- भाषा)