मनरेगा फंड घोटाला: आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल पर ईडी ने कसी कमर, दाखिल करेगा 5000 पन्नों की चार्जशीट
झारखंड में खनन सचिव सिंघल को गिरफ्तारी के तुरंत बाद उनके पद से बर्खास्त कर दिया गया था. मई में ईडी ने इस सिलसिले में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के पूर्व कोषाध्यक्ष रवि केजरीवाल से पूछताछ की थी.
रांची: IAS officer Pooja Singhal: झारखंड की एक अदालत के समक्ष निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल और अन्य से जुड़े मनरेगा फंड घोटाले (MNREGA Fund Scam) के संबंध में 5000 पन्नों का आरोप पत्र दाखिल करेगा. मामले में सिंघल के अलावा कुछ खनन अधिकारियों और अन्य को भी आरोपी बनाया गया है.
जेएमएम नेता से भी हो चुकी है पूछताछ
झारखंड में खनन सचिव सिंघल को गिरफ्तारी के तुरंत बाद उनके पद से बर्खास्त कर दिया गया था. मई में ईडी ने इस सिलसिले में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के पूर्व कोषाध्यक्ष रवि केजरीवाल से पूछताछ की थी.
केंद्रीय जांच एजेंसी ने सिंघल के पिछले तीन साल के लेन-देन की जांच की थी, ताकि संदिग्ध धन की जांच की जा सके. इसने उसकी सभी संपत्तियों को भी स्कैन किया.
ED ने बरामद किए थे आपत्तिजनक दस्तावेज
इससे पहले मई में सिंघल के चार्टर्ड अकाउंटेंट सुमन कुमार की चार कारें जब्त की गई थीं. सूत्र ने कहा कि चूंकि किसी और ने लग्जरी कारों के लिए भुगतान किया था, इसलिए संदेह पैदा हुआ. ईडी ने कुछ आपत्तिजनक दस्तावेज भी बरामद किए हैं.
19 करोड़ रुपये नकद बरामद
जांच के दौरान जांच एजेंसी ने करीब 19 करोड़ रुपये नकद बरामद किए थे. यह सिंघल का पैसा बताया गया था. मामले में सिंघल और उनके पति के बयान दर्ज किए गए.
(आईएएनएस)