BPSC Paper Leak: बीपीएससी पेपर लीक मामले में ईओयू की बड़ी कार्रवाई, हिरासत में लिया गया एक DSP
बिहार में 67 वीं बिहार लोक सेवा आयोग की संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के पेपर लीक मामले की जांच कर रही आर्थिक अपराध इकाई यानी ईओयू ने बड़ा एक्शन लिया है. ईओयू की टीम ने बिहार पुलिस में डीएसपी रैंक के एक अफसर को हिरासत में लिया है. ईओयू की टीम लगातार पूछताछ कर रही है.
Patna: बिहार में 67 वीं बिहार लोक सेवा आयोग की संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा के पेपर लीक मामले की जांच कर रही आर्थिक अपराध इकाई यानी ईओयू ने बड़ा एक्शन लिया है. ईओयू की टीम ने बिहार पुलिस में डीएसपी रैंक के एक अफसर को हिरासत में लिया है. ईओयू की टीम लगातार पूछताछ कर रही है. इस मामले में अभी तक ईओयू अभी तक 16 अभियुक्त को गिरफ्तार कर चुकी हैं. जिसमे आधे दर्जन से अधिक सरकारी पद पर हैं.
सूत्रों के अनुसार हिरासत में लिए गए डीएसपी गिरोह से जुड़े लोगों की संपर्क में थे. वो आरोपियों के संपर्क में थे. जिसके सबूत आर्थिक अपराध इकाई को मिले हैं. जिसके बाद उन्हें आर्थिक अपराध इकाई ने हिरासत में लिया है और पूछताछ कर रही है. ज्ञात जानकारी के अनुसार हिरासत में लिए गए डीएसपी बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस में तैनात हैं.
इसके अलावा जांच में एक और बहुत बड़ा खुलासा हुआ है. साल 2012 में एसएससी की परीक्षा में धांधली में इसका नाम आया था. हालांकि वो इस समय यह बिहार पुलिस सेवा में नहीं थे. इस मामले में डीएसपी पर उस समय नामजद प्राथमिकी दर्ज भी की गई थी.
गौरतलब है कि बिहार में बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा पिछले 8 मई को आयोजित हुई थी. हालांकि पेपर लीक के बाद इस एग्जाम को रद्द कर दिया गया था. आर्थिक अपराध इकाई की टीम को इसकी जांच का जिम्मा सौंपा गया था.