Patna: परिवहन विभाग (Transport Department) अक्सर अपनी कार्यशैली को लेकर कठघरे में रहता है. इस बार सवाल फिटनेस प्रमाण पत्र को लेकर उठ रहे हैं.पटना की सड़कों पर बडे पैमाने पर अनफिट गाड़ियां दौर रही हैं. लेकिन ज्यादातर गाड़ियां को फिटनेस प्रमाण पत्र हासिल है. बिहार में केवल एक प्रतिशत गाड़ियां को ही अनफिट माना गया है. सवाल ये उठ रहा हैं कि आखिर परिवहन विभाग किस आधार पर फिटनेस प्रमाण पत्र जारी कर रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गाड़ियों के फिटनेस प्रमाण पत्र पर सवाल


पटना की सड़कों पर बड़े पैमाने पर गाड़ियां दौड़ रही हैं. गाड़ियों के फर्राटा भरने के लिए गाड़ियों का फिट होना जरुरी होता है.परिवहन विभाग इसके लिए फिटनेस प्रमाण पत्र जारी करता है.लेकिन फिटनेस प्रमाण पत्र को लेकर जो तस्वीरें निकल कर सामने आ रही हैं वो चौकाने वाली हैं. परिवहन विभाग की ओर से मिले आकड़ों की माने तो पूरे बिहार में बीते चार सालों में 97 फीसदी  गाड़ियों को फिट घोषित किया गया है. जबकि केवल एक फीसदी गाड़ियां ही अनफिट घोषित की गयी हैं.जबकि दो फीसदी गाड़ियों का फिटनेस पेंडिंग है.


'एमवीआई और पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के सर्टिफिकेट पर ही गाड़ियां फिट'


पटना जिला के परिवहन पदाधिकारी श्रीप्रकाश की मानें तो गाड़ियों का फिटनेस टेस्ट दो तरह से होता है. पहला टेस्ट मोटर व्हेकिल इंस्पेक्टर के हाथों होता है और दूसरा प्रदूषण जांच के जरिए होता है.पॉल्यूशन जांच टोटल कंप्यूटराइज्ड होता है.पॉल्यूशन जांच थर्ड पार्टी के जरिए होता है.दो पैमाने पर खरा उतरने के बाद ही गाड़ियों को फिटनेस प्रमाण पत्र जारी किया जाता है. 


 बीते चार सालों में 97 फीसदी गाड़ियां हुई पास


  • अब जरा साल दर साल पूरे बिहार में गाड़ियों के फिटनेस प्रमाण पत्रों के आंकड़े पर नजर डालें तो तस्वीर कुछ ऐसी निकल कर सामने आती है.

  •  साल 2021 में 102094 गाड़ियों के फिटनेस टेस्ट के लिए आवेदन आए है, जिसमे 96532 गाड़ियों का फिटनेस टेस्ट पास हुआ है, जबकि केवल 44 गाड़ियों को टेस्ट में फेल किया गया. 

  • साल 2020 में 136545 गाड़ियों के फिटनेस टेस्ट के लिए आवेदन आए हैं,133855 गाड़ियों का फिटनेस टेस्ट पास हुआ है, जबकि केवल 87 गाड़ियां टेस्ट में फेल हुई हैं. 

  • साल 2019 में 183403 गाड़ियों के फिटनेस टेस्ट के लिए आवेदन आए हैं. इसमें 182028 गाड़ियां फिटनेस टेस्ट में पास हुई हैं, जबकि केवल 121 गाड़ियां ही टेस्ट में फेल हुईं.

  • साल 2018 में 98755 गाड़ियों के फिटनेस टेस्ट के लिए आवेदन आए हैं. 97833 गाड़ियां फिटनेस टेस्ट में पास हुईं जबकि केवल 53 गाड़ियां ही टेस्ट में फेल हुईं.


      


फिटनेस मानक को पूरा नहीं करने के बाद भी गाड़ियां दौर रही सड़कों पर 


हाल के दिनों में 43 थ्री व्हीलर, 49 ट्रैक्टर, 25 ट्रेलर, 64 गुड्स कैरेज, 12 कैब और मात्र 35 बसों को फिटनेस में पूरे बिहार में फेल किया गया है. फिटनेस प्रमाण पत्र पाने के लिए गाडियों में हाई सेक्यूरिटी नंबर होना अनिवार्य शर्त है. इसके अलावा गाड़ियों का इंजन ठीक हो. गाड़ियों की आगे और पीछे की लाइट दुरुस्त हो. इंडिकेटर काम करते हैं या नहीं ये सभी चीजें देखना अनिवार्य होता है. गौरतलब है कि निजी गाड़ियों को 15 साल बाद तो व्यावसायिक वाहनों को खरीद के पहले आठ सालों में हर दो साल पर और बाद में हर साल फिटनेस लेना अनिवार्य होता है.   


पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड भी फिटनेस प्रमाण पत्र से संतुष्ट नहीं


 अनफिट गाड़ियां न केवल दुर्घटना को निमंत्रण देती हैं बल्कि प्रदूषण के खतरे को भी बढाती हैं.अनफिट गाड़ियों से जुड़ें मसले पर जब पॉल्यूश कंट्रोल बोर्ड चेयरमैन की राय ली गई तो वो भी गाड़ियों के फिटनेस प्रमाण पत्र को लेकर संतुष्ट नजर नहीं आए. 


चेयरमैन अशोक घोष ने कहा कि जल्द ही बोर्ड की तरफ से पॉल्यूशन सर्टिफिकेट देने वाले केंद्रों के मशीन की जांच की जाएगी.अशोक घोष ने ये स्वीकार किया कि जिन परिस्थितियों में गाड़ियां सड़कों पर दिख रही हैं, उन्हें बिलकुल फिट नहीं किया जा सकता.