दिल्ली सरकार के स्कूल एजुकेशन मॉडल पर कैम्ब्रिज मेयर भी हुए फिदा, बैजू थिट्टाला ने तारीफ में कह दी ये बात
Advertisement
trendingNow12566011

दिल्ली सरकार के स्कूल एजुकेशन मॉडल पर कैम्ब्रिज मेयर भी हुए फिदा, बैजू थिट्टाला ने तारीफ में कह दी ये बात

Delhi Education Model: कैम्ब्रिज मेयर बैजू थिट्टाला का ये दौरा दिल्ली के सरकारी स्कूलों की प्रगति और उनके विश्व स्तरीय बनने की दिशा में बढ़ते कदमों का प्रतीक है, जो न केवल प्रेरणादायक रहा, बल्कि ग्लोबल प्लेटफॉर्म पर दिल्ली के एजुकेशन मॉडल की मौजबदगी को भी मजबूत किया.

दिल्ली सरकार के स्कूल एजुकेशन मॉडल पर कैम्ब्रिज मेयर भी हुए फिदा, बैजू थिट्टाला ने तारीफ में कह दी ये बात

BR Ambedkar School of Specialised Excellence: दिल्ली के एंड्रयूज गंज स्थित डॉ. बीआर अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस (ASOSE) ने गुरुवार को कैम्ब्रिज के मेयर बैजू थिट्टाला की मेजबानी की. उनके साथ दिल्ली के कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज और कैंब्रिज यूनिवर्सिटी के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष वारीश प्रताप भी मौजूद रहे. यह दौरा दिल्ली सरकार के शिक्षा मॉडल और इनोवेटिव शिक्षण पद्धतियों की सराहना का गवाह बना.

मेयर का हुआ भव्य स्वागत
कैम्ब्रिज मेयर बैजू थिट्टाला ने दिल्ली सरकार के बी.आर. अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस का दौरा किया. इस दौरान कैम्ब्रिज मेयर का स्वागत स्कूल के परफॉर्मिंग एंड विजुअल आर्ट्स स्पेशलाइजेशन के छात्रों ने म्यूजिक बैंड की प्रस्तुति के साथ किया. मेयर और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने स्कूल परिसर में लगी फाइन आर्ट्स एग्जीबिशन का अवलोकन किया.

एग्जीबिशन​ में झलका इंडियन आर्ट
स्कूल की प्रदर्शनी में छात्रों द्वारा विभिन्न भारतीय चित्रकला शैलियों पर आधारित कलाकृतियां प्रदर्शित की गई थीं. मेयर बैजू थिट्टाला ने बंगाल स्कूल ऑफ आर्ट्स की पेंटिंग्स को खासतौर पर सराहा और छात्रों की कला प्रतिभा की तारीफ की.

म्यूजिक लैब में छात्रों ने बांधा समां
म्यूजिक लैब विजिट के दौरान छात्रों ने वेस्टर्न और क्लासिकल इंडियन म्यूजिक की शानदार प्रस्तुतियां दीं. संगीत की धुनों पर मेयर भी झूम उठे और छात्रों के उत्साह को प्रेरित किया.

फाइन आर्ट्स और स्कल्प्चर लैब का दौरा
मेयर ने फाइन आर्ट्स और स्कल्प्चर लैब का निरीक्षण किया. मिट्टी और अन्य माध्यमों से बनाई गई छात्रों की महीन कलाकृतियों को देखकर उन्होंने उनकी रचनात्मकता की सराहना की.

दिल्ली सरकार के शिक्षा मॉडल की तारीफ
दौरे के दौरान मेयर बैजू थिट्टाला ने दिल्ली सरकार के शिक्षा मॉडल को अत्यधिक सराहा. उन्होंने कहा कि दिल्ली के सरकारी स्कूलों में बच्चों को मिल रही सुविधाएं और इनोवेटिव पढ़ाई का तरीका विश्व स्तरीय है.

सौरभ भारद्वाज ने दी डिटेल्ड जानकारी
कैबिनेट मंत्री सौरभ भारद्वाज ने मेयर को स्कूल में चल रहे पाठ्यक्रम और परफॉर्मिंग एंड विजुअल आर्ट्स के डोमेन के बारे में जानकारी दी. उन्होंने कहा कि यह स्कूल छात्रों को कला और आधुनिक स्किल्स में निपुण बना रहा है.

छात्रों के लिए प्रेरणा बने मेयर
बैजू थिट्टाला ने छात्रों से बातचीत के दौरान अपने जीवन के अनुभव साझा किए. उन्होंने बताया कि कैसे केरल के कोट्टायम गांव से कैंब्रिज मेयर बनने तक का सफर उन्होंने तय किया. उन्होंने छात्रों को मेहनत और आत्मविश्वास के महत्व के बारे में बताया. सौरभ भारद्वाज ने कहा कि मेयर का दौरा दिल्ली के शिक्षा मॉडल को वैश्विक पहचान दिलाने का उदाहरण है. यह दर्शाता है कि दिल्ली सरकार शिक्षा में नए आयाम स्थापित कर रही है.

कलात्मकता और समर्पण की मिसाल
बी.आर. अंबेडकर स्कूल ऑफ स्पेशलाइज्ड एक्सीलेंस ने दिखाया कि शिक्षा सिर्फ विषयों तक सीमित नहीं है, बल्कि छात्रों को उनकी प्रतिभा और रुचियों के अनुसार आकार देना भी जरूरी है. यह स्कूल इसी सोच का एक आदर्श उदाहरण है.

(इनपुट- आईएएनएस)

Trending news